सांसद जी की सक्रियता एवं आत्मीयता पर जनता ने किया उनका धन्यवाद- सांसद जी के गांव से हुआ विष्णु देव की सुशासन वाली सरकार के समाधान शिविर का आयोजन, सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा- जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनाएं चल रही है हमारी भाजपा की सरकार, कलेक्टर तोपनो, जिला पंचायत सीईओ जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे मौजूद, 3146 आवेदनों का मौके पर हुआ निराकरण, कलेक्टर तोपनो साहब ने कहा- समस्याओं के गुणवत्ता पूर्वक निराकरण से आम जनता को भी मिलती है राहत




सांसद जी के गांव से हुआ विष्णु देव की सुशासन वाली सरकार के समाधान शिविर का आयोजन, सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा- जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनाएं चल रही है हमारी भाजपा की सरकार, कलेक्टर तोपनो, जिला पंचायत सीईओ जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे मौजूद, 3146 आवेदनों का मौके पर हुआ निराकरण, कलेक्टर तोपनो साहब ने कहा- समस्याओं के गुणवत्ता पूर्वक निराकरण से आम जनता को भी मिलती है राहत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के गृह ग्राम मसनिया में 14 मई 2025 को छत्तीसगढ़ प्रदेश की विष्णु देव की सुशासन वाली सरकार के सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का भव्य आयोजन किया गया, इस शिविर में जहां शक्ति जिले के कलेक्टर, जिला पंचायत के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे, वहीं सांसद जी के गांव में आयोजित इस समाधान शिविर में लोगों ने उत्साह के साथ पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त किया, जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत ग्राम पचायत मसनियाकला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुशासन तिहार 2025 समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर के मसनियाकला में सक्ती जनपद पंचायत के ग्राम जोंगरा, आमापाली, बैलाचुवा, मसनियाकला, रगजा, गढगोढी, अमलडीहा, कांदानारा, मरकामगोढी, नंदेली, परसदाखुर्द, बोईरडीह, केरीबंधा से कुल 3146 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमे सभी आवेदनो का त्वरित निराकरण किया गया।
मसनिया कल के समाधान शिविर में सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिला था। सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा हमारी सरकार में जन्म से लेकर मृत्यु तक विभिन्न योजनाएं चल रही है ये सभी योजनाओं को हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश सुशासन तिहार के माध्यम से किया जा रहा। जिससे आमजनों के क्षेत्र या गांव में ही समस्याओं का समाधान हो सके। सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि अभी कुछ दिनों बाद मानसून लगने वाला है जिससे किसानों को बीज एवं खाद के लिए परेशानी होना न पड़ें और व्यवस्थित ढंग से सही समय पर खाद उपलब्ध हो सके। स्वास्थ्य विभाग का लापरवाही की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में जो भी समस्या है उसका तत्काल निराकरण करे,कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि यहां उपस्थित जितने भी आमजन है जिंनकी जो समस्याएं हैं उन सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। मै सभी अधिकारियों से कहना चाहता हु की आमजनों की समस्याओं का निराकरण आप गुणवत्तापूर्वक करें और जो यथासंभव हो सके उतना ही बढ़िया ढंग से निराकरण करके दे। ताकि गांवों के लोग ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सके। जितने भी विभागीय स्टॉल है सभी अधिकारी अपनी योजनाओं के बारे में बताएं और नई नई योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराएं। शिविर में कलेक्टर ने सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के बातों को संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग में अपर कलेक्टर के. एस. पैंकरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। उक्त शिविर में उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा प्राप्त आवेदनो का त्वरित निराकरण किया गया, विभिन्न विभाग द्वारा शासन के संचालित योजनाओ को आमजन के समक्ष शिविर के माध्यम से जानकारी दी गई हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया जिसमे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्न प्राशन, गोद भराई का कार्य किया गया, मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड का वितरण, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड का वितरण किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा शिविर में उपस्थित लोगो का जांच उपरांत दवाई वितरण किया गया जिसके तहत विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गई। समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया था स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार दवाई भी उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया
वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया,मसनियाकला में आयोजित शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वासु जैन, सक्ती एसडीएम श्री अरुण कुमार सोम, तहसीलदार बाराद्वार श्रीमती गरिमा मनहर,जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू रॉय, सत्य प्रकाश महंत, राजू राठौर, टंकेश्वर पटेल, टिकेश्वर पटेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण, स्व. सहायता समूहो के सक्रिय महिला सदस्य, ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे
