*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

पुलिस हुई अलर्ट- शक्ति पुलिस ने रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेनों सहित प्लेटफार्म पर चलाया चेकिंग अभियान, शहर के वार्ड क्रमांक- 18 में अप्रवासी भारतीय एवं बांग्लादेश्यों के संबंध में भी करी पूछताछ,SP के निर्देश पर शक्ति टीआई बृजेश तिवारी की पहल, बाहर से आकर रह रहे लोगों की की जा रही सघन पूछताछ, शक्ति TI तिवारी ने कहा- किरायेदारों की तत्काल दे जानकारी,  नहीं देने पर होगी कार्रवाई

पुलिस हुई अलर्ट- शक्ति पुलिस ने रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेनों सहित प्लेटफार्म पर चलाया चेकिंग अभियान, शहर के वार्ड क्रमांक- 18 में अप्रवासी भारतीय एवं बांग्लादेश्यों के संबंध में भी करी पूछताछ,SP के निर्देश पर शक्ति टीआई बृजेश तिवारी की पहल, बाहर से आकर रह रहे लोगों की की जा रही सघन पूछताछ, शक्ति TI तिवारी ने कहा- किरायेदारों की तत्काल दे जानकारी,  नहीं देने पर होगी कार्रवाई kshititech
शक्ति रेलवे स्टेशन में पुलिस द्वारा यात्री ट्रेनों की की गई जांच
पुलिस हुई अलर्ट- शक्ति पुलिस ने रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेनों सहित प्लेटफार्म पर चलाया चेकिंग अभियान, शहर के वार्ड क्रमांक- 18 में अप्रवासी भारतीय एवं बांग्लादेश्यों के संबंध में भी करी पूछताछ,SP के निर्देश पर शक्ति टीआई बृजेश तिवारी की पहल, बाहर से आकर रह रहे लोगों की की जा रही सघन पूछताछ, शक्ति TI तिवारी ने कहा- किरायेदारों की तत्काल दे जानकारी,  नहीं देने पर होगी कार्रवाई kshititech
शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक 18 में शक्ति पुलिस द्वारा अप्रवासी भारतीय एवं बांग्लादेशियो को लेकर की गई जांच

शक्ति पुलिस ने रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेनों सहित प्लेटफार्म पर चलाया चेकिंग अभियान, शहर के वार्ड क्रमांक- 18 में अप्रवासी भारतीय एवं बांग्लादेश्यों के संबंध में भी करी पूछताछ,SP के निर्देश पर शक्ति टीआई बृजेश तिवारी की पहल

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- वर्तमान समय में पुलिस विभाग के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में अप्रवासी भारतीय एवं बांग्लादेशियो के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है, तथा देश में बढ़ रही आतंकवाद की घटनाओं को लेकर जहां पुलिस भी सजग हो चली है, तो वहीं शक्ति शहर में भी विगत कई दिनों से निरंतर बांग्लादेशी नागरिकों के रहने की जन चर्चाएं जोरों से थी, जिसे लेकर शक्ति जिले की पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शक्ति मनीष कंवर के दिशा निर्देशन में शक्ति थाने के टीआई बृजेश कुमार तिवारी ने अपनी टीम के साथ 11 मई को शक्ति रेलवे स्टेशन में दोनों दिशाओं से आने वाली सभी सुपरफास्ट एवं पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों की जांच की, तथा इस दौरान शक्ति रेलवे स्टेशन में संदिग्ध रूप से घूमने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई एवं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में वहां कैंटीन संचालकों एवं अन्य लोगों से भी पुलिस विभाग ने चर्चा की

साथ ही शक्ति थाना टीआई बृजेश कुमार तिवारी ने रेलवे विभाग के कर्मचारी एवं वहाँ सेवाएं देने वाले लोगों से कहा की शक्ति रेलवे स्टेशन में किसी भी प्रकार के संदिग्ध लोगों की जानकारी तत्काल पुलिस को दे, एवं किसी भी अप्रिय घटनाओं की जानकारी भी पुलिस को दे,जिसे अविलंब कार्रवाई की जा सके, इस दौरान यात्री ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से भी पूछताछ की गई एवं ट्रेनों में रखे गए सामानों को लेकर भी पुलिस ने पूछताछ की, साथ ही शक्ति थाना टीआई बृजेश कुमार तिवारी के निर्देशन में शहर के वार्ड क्रमांक-18 में विगत कुछ दिनों से चल रही जन चर्चाओं को लेकर कि बांग्लादेशियों ने वहां अनेकों घरों में अपना ठिकाना बनाया हुआ है,इस संबंध में भी मोहल्ले वासियों से चर्चा की, तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा करते हुए ऐसे किसी भी प्रकार के संदिग्ध लोगों की जानकारी भी पुलिस को देने का आग्रह किया,वहीं इस संबंध में शक्ति थाने के टी बृजेश कुमार तिवारी ने बताया की शक्ति जिले की पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आज शक्ति पुलिस थाना द्वारा दिया अभियान चलाया गया है, एवं पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए सदैव दृण संकल्पित होकर कार्य करती है एवं पुलिस को किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल वहां पहुंचने का एवं कार्रवाई का प्रयास करती है किंतु इसके बावजूद नागरिकों की जागरूकता ही पुलिस का सबसे बड़ा माध्यम है एवं शहर के नागरिक एवं थाना क्षेत्र के नागरिक जागरूकता के साथ ही तत्काल घटनाओं की सूचना पुलिस को दें एवं पुलिस विभाग द्वारा नंबर भी जारी किए गए हैं उन नंबरों पर वे सूचना दे सकते हैं

Back to top button