*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति पुलिस ने जब्त की अवैध देशी शराब, तो वहीं डभरा थाने में हुआ आबकारी का मामला दर्ज,शक्ति टीआई बृजेश कुमार तिवारी ने कहा अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का सतत चल रहा अभियान, शक्ति जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का चल रहा ताड़-बतोड़ अभियान

शक्ति पुलिस ने जब्त की अवैध देशी शराब, तो वहीं डभरा थाने में हुआ आबकारी का मामला दर्ज,शक्ति टीआई बृजेश कुमार तिवारी ने कहा अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का सतत चल रहा अभियान, शक्ति जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का चल रहा ताड़-बतोड़ अभियान kshititech
शक्ति पुलिस की कार्रवाई में अवैध देशी शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
शक्ति पुलिस ने जब्त की अवैध देशी शराब, तो वहीं डभरा थाने में हुआ आबकारी का मामला दर्ज,शक्ति टीआई बृजेश कुमार तिवारी ने कहा अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का सतत चल रहा अभियान, शक्ति जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का चल रहा ताड़-बतोड़ अभियान kshititech
डभरा पुलिस की कार्रवाई में अवैध महुआ शराब रखने वाला आरोपी गिरफ्तार

शक्ति पुलिस ने जब्त की अवैध देशी शराब, तो वहीं डभरा थाने में हुआ आबकारी का मामला दर्ज,शक्ति टीआई बृजेश कुमार तिवारी ने कहा अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का सतत चल रहा अभियान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- 16 अप्रैल को शक्ति पुलिस टीआई बृजेश कुमार तिवारी ने अवैध रूप से बिक्री हेतु रखी गई देसी शराब जब्त की है ल,तथा दिनांक 16.04.2025 थाना सक्ती, जिला सक्ती(छ.ग.) के अपराध क्र. 122/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज हुआ है,जिसमे ’अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री रखने वाला आरोपी डाम्बुदेर उर्फ डमरू लाल पटेल पिता दिनेश कुमार पटेल उम्र 25 वर्ष सा सिंघनसरा थाना सक्ती जिला सक्ती 61 नग प्रत्येक में 180 एम एम एल भरी कुल जुमला 10.980 एम एल किमती 4880 रू0 के साथ किया गिरफ्तार,थाना सक्ती पुलिस की कार्यवाही,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अवैध शराब, जुआ एवं गांजा बिकी एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिया जा रहा था जिसके परिपालन में दिनांक 16.04.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति कपडे के झोला में भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु अपने कब्जे में रखा कर पैदल बुधवारी बाजार की ओर जा रहा है कि सूचना मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रापुसे) एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शक्ति श्री मनीष कुंवर को सूचना के बारे में अवगत कराकर कुशल दिशा निर्देशन प्राप्त होने पर बुधवारी बाजार दुल्हन साडी शोरूम के पास एक व्यक्ति मिला जिससे नाम पता पूछने पर ग्राम सिंघनसरा निवासी डाम्बुदेर उर्फ डमरू लाल पटेल पिता दिनेश कुमार पटेल उम्र 25 वर्ष सा सिंघनसरा थाना सक्ती जिला सक्ती के कब्जे से 61 नग प्रत्येक में 180 एम एम एल भरी कुल जुमला 10.980 एम एल किमती 4880 रू0 को रखा गया गया जिसे शराब रखने के संबंध में कागजात पेश करने नोटिस देने पर आरोपी द्वारा कोई कागजात नही होना बताने पर आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी डाम्बुदेर उर्फ डमरू लाल पटेल पिता दिनेश कुमार पटेल उम्र 25 वर्ष सा सिंघनसरा थाना सक्ती जिला सक्ती को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में सउनि लालाराम खुंटे, प्र. आर. 50 उमेश साहू, आर. 142 घनश्याम टण्डन की महत्वपूर्ण भूमिका रही

पुलिस थाना डभरा में हुआ अवैध महुआ शराब रखने पर आबकारी का मामला दर्ज

सक्ती-दिनांक 16.04.2025 को पुलिस थाना डभरा जिला सक्ती के अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज हुआ है,52 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार डभरा पुलिस की कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे, अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 16. 04.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मुलायम यादव के द्वारा अपने घर के कोलाबाडी में अधिक मात्रा में हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी मुलायम यादव पिता भाकुलाल यादव उम्र 32 वर्ष साकिन मेढापाली के कब्जे से 52 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 16.04.2025 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक कमल किशोर महतो के नेतृत्व में प्र. आर. हेमंत राठौर, आरक्षक मिरीश साहू, एकेश्वर चन्द्रा, सुरज सिदार, का विशेष योगदान रहा।

Back to top button