



नगर पंचायत अड़भार में 6 जनवरी को करोड़ों रुपए के नए विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन, संयोगिता सिंह जूदेव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष दिशु बनियाराम रात्रे ने कहा-अड़भार शहर में भाजपा सरकार कर रही तेजी से विकास
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 6 जनवरी को नगर पंचायत अड़भार में विकास की कड़ी में एक और अध्याय जुड़ गया तथा इस दिन जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश की बिष्णु देव सरकार एवं नगरीय प्रशासन विकास मंत्री अरुण साव की स्वीकृति से जहां अधोसंरचना मद के अंतर्गत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के विकास कार्य एवं 15वें वित्त के अंतर्गत लगभग 82.45 लख रुपए के नए विकास कार्यों का भूमि पूजन हुआ तो वही जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े की सांसद निधि से स्वीकृत ढाई लाख रुपए की राशि से भी विकास कार्यों का भूमि पूजन हुआ कार्यक्रम में अध्यक्षता के रूप में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्य समिति सदस्य एवं चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती संयोगिता सिंह जुदेव तथा नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष सुश्री दिशु बनियाराम रात्रे,अड़भार भाजपा मंडल के अध्यक्ष जीवेंद्र गबेल प्रमुख रूप से उपस्थित थे
तो वहीं उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय के दिशा निर्देशन में किया गया इस कार्यक्रम में जहां अड़भार शहर के विभिन्न वार्डों से सैकड़ो की संख्या में शहर वासी उपस्थित रहे तो वही विकास कार्यों के शिलान्यास को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह देखा गया तथा इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग की स्वीकृति के अनुरूप नए विकास कार्यों का आज शिलान्यास हो रहा है,तथा अड़भार शहर में निरंतर विकास के काम हो रहे हैं, तथा लोगों की जरूरतो एवं बिजली, पानी के लिए निरंतर नगर पंचायत क्षेत्र कम कर रहा है,वहीं कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंची प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की सदस्य श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव एवं नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष सुश्री दिशु बनिया राम रात्रे ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सत्ता संभालते ही शहरी क्षेत्र का विकास तेजी से किया है, तथा राज्य की भाजपा सरकार जहां लोगों की छोटी-छोटी समस्याएं एवं जरूरतो को पूरा करने के लिए निरंतर ध्यान दे रही है, तो वही अड़भार शहर मां अष्टभुजी देवी की पावन पवित्र नगरी है, एवं इस शहर का विकास तेजी से हो रहा है एवं आने वाले समय में प्रदेश एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की समुचित जन कल्याण कारी योजनाओं का भी लाभ इस शहर के लोगों को मिलता रहेगा, इस दिशा में हम सभी कार्य करेंगे,वहीं नए विकास कार्यों का विधिवत्त पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया तथा कार्यक्रम में नगर पंचायत अड़भार के भारतीय जनता पार्टी समर्थित जनप्रतिनिधि,पार्षद, तथा गणमान्य नागरिक,भारतीय जनता पार्टी अड़भार मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मीडिया के साथी उपस्थित रहे एवं अंत में आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय ने किया, तथा आभार प्रदर्शन करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि आज शहर के विकास कार्यों के लिए हो रहे इस भूमि पूजन के मौके पर आप सभी की गरिमामय उपस्थिति से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है वहीं पूरे कार्यक्रम में महिलाओं की भी भारी संख्या में उपस्थिति रही तथा शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी इस विकास कार्य के लिए राज्य सरकार एवं जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम में नगर पंचायत के भी कर्मचारी मौजूद रहे