अवैध शराब निर्माण के ठिकानों पर पहुंचा आबकारी विभाग, 120 लीटर अवैध शराब सहित सैकड़ो क्विंटल अवैध महुआ लहान जप्त, विभागिय कार्रवाई से अवैध कारोबारीयो में दशहत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-आबकारी विभाग की अवैध शराब निर्माण के ठिकानों पर कार्यवाही हुई है,सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के विशेष मार्गदर्शन में जिला-सक्ती में आबकारी विभाग की अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण के चिन्हांकित स्थलों पर दबिश की कार्यवाही की गई । इस तारतम्य में दिनांक 21.09.2024 को वृत्त जैजैपुर के ग्राम हरदी में नाला किनारे से 120 ली महुआ शराब व 1680 कि ग्रा महुआ लहान लावारिश अवस्था में बरामद होने से अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध 34(2) आब अधि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया, आरोपी के संबंध में पातासाजी की जा रही ।मुखबिर द्वारा हरदी में ही शासकीय ठाकुर तालाब किनारे महुआ शराब निर्माण होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तालाब की ओर रवाना हुए , तालाब पहुंचने पर कुछ व्यक्ति भागते हुए दिखे दौड़कर पकड़ने का प्रयास करने पर भी वे पकड़ में नहीं आए किंतु 2 नग TVS जुपिटर दोपहिया वाहन (बिना नंबर प्लेट ) घटना स्थल पर मिला । उक्त वाहनों का समक्ष गवाहन विधिवत तलाशी में एक TVS जुपिटर वाहन के डिक्की से 03 नग प्लास्टिक पन्नी प्रत्येक में 05-05 ली भरा कुल 15 ली महुआ शराब व दूसरे TVS जुपिटर वाहन में 04 नग प्लास्टिक पन्नियो प्रत्येक में 05-05 ली भरा कुल 20 ली महुआ शराब बरामद होने से अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध 34(2) आब अधि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया, आरोपी के संबंध में पतासाजी की जा रहीं,उक्त कार्यवाही में वृत्त जैजैपुर प्रभारी घनश्याम प्रधान , आब. उप निरी. कोमल प्रसाद सिदार, आब. आर . रघुनाथ पैकरा ,आबकारी स्टाफ परसराम कहरा , बसंती चौधरी व वाहन चालक कमलेश यादव का योगदान रहा ।