धन्यवाद शक्ति पुलिस- सक्ति जिले में पुलिस की तीन बड़ी सफलताएं-सैकड़ो क्विंटल गांजे के साथ डभरा थाने में तस्कर गिरफ्तार,सक्ति से किडनैपिंग हुई महिला सुरक्षित बरामद,जैजैपुर थाने में 30 लाख का ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शक्ति जिले में पुलिस निरंतर अपराधों पर अंकुश लगाने कर रही सक्रियता से कार्य
सक्ति जिले में पुलिस की तीन बड़ी सफलताएं-सैकड़ो क्विंटल गांजे के साथ डभरा थाने में तस्कर गिरफ्तार,सक्ति से किडनैपिंग हुई महिला सुरक्षित बरामद,जैजैपुर थाने में 30 लाख की ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-थाना डभरा पुलिस की गांजा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही हुई है,KIA CARENS कार सहित 201 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.06.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक सफेद रंग की एक KIA CARENS कार जिसका नंबर CG 13 F 6113 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर हसौद से डभरा की ओर मेन रोड से आने की सूचना पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर विधिवत कार्यवाही करते हुए सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना होकर ग्राम घोघरी में नाकाबंदी के दौरान सफेद रंग की एक KIA CARENS कार जिसका इंजन नंबर G4FLPV666638 चेचिस नंबर MZBGC814LPN139562 है जिसमे नम्बर CG 13 F 6113 लगा है ग्राम घोघरी मेन रोड राकेश चन्द्रा के घर के सामने बिजली के खम्भे से टकराई और इसी कार में से दो आदमी भागते हुये दिखे जिन्हे पकड़ने हेतु घेराबंदी किया गया किन्तु नही मिले और कार को छोड़कर भाग गये। जिसमे विधिवत कार्यवाही करते हुए उक्त कार के अंदर मे रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा 201 पैकेट ब्राउन कलर का पन्नी सेलो टेप से बंधा प्रत्येक पैकेट में 1 किलो भरी हुई, प्रत्येक पैकेट किमती 8000/रू. कुल जुमला वजन 2 क्विंटल 01 किलो, कुल जुमला किमती 1608000/ रू. एवं एक KIA CARENS कार को जप्त कर अपराध क्रमांक 248/2024 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा श्रीमती अंजली गुप्ता (रा.पु. से.) के मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपी अनिल कुमार सेन पिता अशोक कुमार साकिन वार्ड नं. 11 बाजार दफाई भालूमाड़ा थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.) हाल मुकाम खमतराई हाउसिंग बोर्ड थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ०ग०) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 28.06.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि. शंकरलाल साहू, आरक्षक मानसिंह कुर्रे, धनेश्वर दिवाकर, मिरीश साहू, भुनेश्वर गर्ग, राजु खुंटे, एकेश्वर चन्द्रा एवं सायबर टीम निरीक्षक अमित सिंह, प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण राठौर, अश्वनी सिदार, आरक्षक फारूख खान, अलेक्सियुस मिंज, राकेश राठौर, घनश्याम पाण्डेय, खगेश्वर राठौर का विशेष योगदान रहा
लाखो रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सक्ति-ओ. टी. पी. पूछकर 28 लाख 11 हजार की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाला आरोपी को जैजैपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग का झांसा देने वाला आरोपी भेजा गया सलाखों के पीछे,प्रार्थी उमेश कुमार चंद्रा ने दिनांक 14/06/24 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका परिचय उत्तम टंडन निवासी अकलसरा द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर चंदन कुमार श्रीवास्तव उम्र 40 वर्ष निवासी ब्रह्माकुमारी आश्रम बाजार चौक तिफरा बिलासपुर से हुआ जो यह बताया कि विगत 7 वर्षों से ट्रेडिंग कर रहा है और ट्रेडिंग के माध्यम से भरपूर पैसा कमा रहा है पैसा निवेश करने को कहा तब प्रार्थी,चंदन कुमार श्रीवास्तव के झांसे में आकर दिनांक 15/05/24 को 28 लाख रुपया कैश चंदन कुमार श्रीवास्तव को दिया तब चंदन कुमार श्रीवास्तव ने प्रार्थी के मोबाइल फोन में एक ऐप डाउनलोड किया एवं उस ऐप को रोज चेक करने को कहा तब उमेश कुमार चंद्रा ऑनलाइन मार्केट ट्रेडिंग में अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा था और चंदन कुमार के बताएं अनुसार एप्लीकेशन में अपने अकाउंट को चेक करता था एक महा बाद दिनांक 06/06/44 को चंदन कुमार ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा नेहरू नगर बिलासपुर का 05 लाख रु का चेक देकर यह तुम्हारा एक माह का कमाई है और हर माह ऐसे ही तुम्हें चेक मिलता रहेगा बोला था की दिनांक 07/06/24 को उमेश कुमार चंद्रा अपने घर में घरेलू कार्य कर रहा था की लगभग 11/10 बजे चंदन कुमार श्रीवास्तव ने अपने मोबाईल नंबर 9893566794 से उमेश कुमार चंद्रा के मोबाइल नंबर 9669364971 पर फोन कर बोला की मार्केट बहुत अच्छा बढ़ रहा है तुम्हारा पैसा बहुत बढ़ गया है कुछ पैसे को वायलेट में विड्राल कर लो बोला तो उमेश कुमार चंद्रा द्वारा विड्रॉल करने का प्रोसेसर पूछा तब चंदन कुमार श्रीवास्तव ने बोला विड्रॉल करने का प्रोसीजर बहुत लंबा है मैं अपने ही मोबाइल से प्रोसीजर कर दे रहा हूं तुम्हारे में एक ओटीपी जाएगा उसे बताना फिर पूरा पैसा तुम्हारे वायलेट में चला जाएगा कहने पर उमेश कुमार चंद्रा ने अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को जैसे ही चंदन कुमार श्रीवास्तव को बताया वैसे ही चंदन कुमार अपना मोबाईल स्विच ऑफ कर दिया कई बार कॉल करने पर चंदन कुमार का मोबाईल बंद आया तब प्रार्थी अपना एपलीकेसन चेक किया जो शून्य बताया तब पता चला की चंदन कुमार श्रीवास्तव मेरे से ओ. टी. पर. पूछकर मेरा 25405 डालर (23 लाख 11 हजार रु ) को अपने वायलेट मे विड्रॉल करके धोखाधड़ी किया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 130/2024 धारा 420 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामला ट्रेडिंग का झाँसा देकर धोखाधड़ी करने से सम्बंधित होने पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा आरोपीगण को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया , जिसके परिपालन में दिनाक 28.06. 2024 को आरोपी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर प्रार्थी से ओ. टी. पी. पूछकर ऑन लाईन धोखाधड़ी करना स्वीकार किया आरोपी का कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से दिनांक 28.06.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के मार्गदर्शन में सहा. उप निरी. हरनारायण ताम्रकार , आर 140 अरुण चंद्रा . आर. 294 दिनेश पटेल , का सराहनीय योगदान रहा
सक्ति से किडनैप हुई महिला 04 घंटे में ही छुड़ाई गई
सक्ति-थाना सक्ती,जिला सक्ती (छ.ग.) दिनांक 28.06.2024 को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की द्वारा संवेदन शीलता एवं मानवता का परिचय दिया गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल 4 टीम बनाकर, अपहृत महिला 04 घंटे के अंदर सुरक्षित बरामद किया गया है,मामले में अपराध क्रमांक 265/2024 धारा 364 (ए) भादवि है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 28.06.2024 को रामनाथ जलतारे निवासी चिस्दा के द्वारा लिखित आवेदन पत्र थाना प्रस्तुत किया की उनकी लड़की अनुपमा जलतारे उम्र 26 साल जो ग्राम सराईपाली सक्ती में सी एच ओ के पद पर पदस्थ थी अपने भाई डकेश्वर के साथ कल सक्ती गई थी लगभग 07ः30 बजे चैपाटी के पास से लपता हो गई थी रात लगभग 09ः38 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लड़की के मोबाईल से उसके भाई को फोन कर 15 लाख रूपये फिरोती की मांग की थी नही देने पर जान से बोरी में भरकर फेंक देने की धमकी दी थी घटना की सूचना आज दिनाक 28.06.2024 को 12ः00 बजे प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सक्ती के द्वारा पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को अवगत कराया गया प्रकरण की गंभीरता एंव फिरौती की मांग को देखते हुये सुश्री अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक के द्वारा संवेदन शीलता का परिचय देते हुये तत्काल सायबर सेल प्रभारी एवं सक्ती पुलिस की 04 ठीमों को गठन कर डिजिटल एवं मैनुवल आधार पर तलाश हेतु कोरबा, बिलासपुर, सक्ती रवाना किया गया तथा किसी भी तरह से सूरक्षित रूप से लड़की को बरामद करने का निर्देश दिया जिसके आधार पर सक्ती पुलिस एवं बिलासपुर जिला पुलिस की मदद से मात्र 04 घण्टे के अंदर लड़की को एक लडके के साथ बिलासपुर में बरामद कर लिया गया है, जिसे लेकर पुलिस ठीम सक्ती पहॅूच रही है तथा मामले में सभी पहलूओ पर सुक्ष्म विवेचना की जा रही है।