पामगढ़ विकासखंड में चल रहे स्कूल शिक्षा विभाग के ग्रीष्मकालीन समर कैंप का निरीक्षण किया एसडीएम एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने, बच्चों को किया मोटिवेट
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-गर्मी के छुट्टी में बच्चों में रचनात्मक विकास के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा पूरे राज्य के विभिन्न स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जांजगीर चांपा जिले के सभी विकास खण्ड में ये समर कैंप जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भारद्वाज एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक के मार्गदर्शन में पामगढ़ के विभिन्न स्कूलों में संचालित है इसी कड़ी में पामगढ़ विकास खण्ड के अन्तर्गत डुड़गा में चल रहे समर कैंप का मुआयना विकास खण्ड के प्रशासनिक अधिकारी एस डी एम वहीर्दूरहमान शाह और शिक्षा विभाग के ब्लाक प्रमुख विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक द्वारा किया गया। जहां प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला डुड़गा द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित हो रहा है
इस कैंप में 105 छात्र छात्राएं प्रतिदिन सम्मिलित हो रहें है खास बात ये है इस कैंप में दिव्यांग बच्चे भी सम्मिलित हो रहें है। निरीक्षण में अनुविभागीय अधिकारी महोदय ने इस कैप में बच्चों के उत्साह से काफी प्रभावित हुए उनके उपस्थिति में बच्चों ने भावपूर्ण सामूहिक गीत , पहेली, सामुहिक खेल , बच्चों द्वारा बनाए गये मिट्टी के खिलौने, पत्तियों से बने जन्तुओं के आकृति, चित्र कारी आदि कलाकृति का प्रदर्शन किए । इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा मोहन कौशिक ने बच्चों के मस्तिष्क विकासात्मक गीत बच्चों को गवाये । जिससे बच्चे बहुत प्रभावित हुए। इस समर कैंप में अजीम जी प्रेम जी फाउंडेशन के सहयोगियों का अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। संस्था के प्रधान पाठक हरनारायण कुर्रे एवं शिक्षकों के सहयोग से बच्चों के लिए स्वल्पाहार का व्यवस्था किया जा रहा है। कैंप में हरनारायण कुर्रे,जोइधाराम ताम्रकर, बी के लहरे, नवनीत वर्मा, रिंकेश कुमार, मंजू बन्छोर रामायण कुर्रे का सहयोग प्राप्त हो रहा है