सक्ति के बालाजी ट्रेडर्स की अनुकरणीय पहल- जिला यातायात विभाग को दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने दिए 10 सुरक्षा बैरिकेट्स, पूर्व में भी बालाजी ट्रेडर्स ने पुलिस प्रशासन को किया है सहयोग, संचालक मयंक अग्रवाल ने कहा- जन सरोकार की दिशा में हमारा एक कदम
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर का बालाजी ट्रेडर्स विगत अनेकों दशकों से रचनात्मक कार्यों एवं प्रशासन के साथ उनके जनकल्याणकारी कार्यों में जन सरोकार की दिशा में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है, तथा इस संस्थान ने जहां सदैव एक कदम आगे बढ़कर अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई है, तो वहीं शक्ति जिले में पुलिस प्रशासन को समय-समय पर विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं को भी इस संस्थान द्वारा पूर्ति की जाती है, एवं बालाजी ट्रेडर्स ने पूर्व में शक्ति पुलिस को जहां प्रमुख मार्गों पर दुर्घटनाओं को देखते हुए अंकुश लगाने लोहे के सुरक्षा डिवाइडर प्रदान किए थे तो वही फिर से इस संस्थान ने अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई है
सकती जिले में लगातार दुर्घटना के मामले सामने आते रहते हैं, अंधे मोड़, रोड क्रॉसिंग के वक्त होती दुर्घटनाओं में बहुत से लोग घायल हो चुके हैं। जिले में बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बालाजी ट्रेडर्स सकती के संचालक मयंक अग्रवाल ने सकती ट्रैफिक पुलिस को 10 बैरिकेट्स प्रदान किए है। बालाजी ट्रेडर्स का हमेशा से प्रयास रहा है कि सामाजिक सरोकार को देखते हुए जनहित में अच्छे से अच्छे कार्य किया जाए । पहले भी बालाजी ट्रेडर्स सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर पहल करता रहा है। बैरिकेड्स की मदद से चिन्हांकित किए गए ब्लैक और ग्रे स्पॉट पर बैरिकेड्स का उपयोग कर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। आगे भी बालाजी ट्रेडर्स इस तरह के कार्य के लिए एक कदम आगे बढ़ाकर पुलिस की सहायता करता रहेगा