जांजगीर-चाम्पा लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जांगडे ने भरा नामांकन, प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित उपमुख्यमंत्री एवं दिग्गज नेता रहे मौजूद, कार्यक्रम में कांग्रेस एवं जोगी कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा प्रवेश, मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा- छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर करेगी भाजपा जीत दर्ज




जांजगीर-चाम्पा लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जांगडे ने भरा नामांकन, प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित उपमुख्यमंत्री एवं दिग्गज नेता रहे मौजूद, कार्यक्रम में कांग्रेस एवं जोगी कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा प्रवेश
शक्ति छत्तीसगढ़ के कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 19 अप्रैल को जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े में अपना नामांकन दाखिल कर दिया, इस अवसर पर नैला रेलवे स्टेशन से भव्य नामांकन रैली का आयोजन किया गया तथा इस रैली में ढोल, बाजे बाजे के साथ हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे, वहीं भारतीय जनता पार्टी जांजगीर चाम्पा लोकसभा क्षेत्र की नामांकन रैली ऐतिहासिक रही,एवं कचहरी चौक में आयोजित विशाल आमसभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री तंकराम वर्मा,जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगडे,लोकसभा के प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, कोरबा लोकसभा के प्रभारी एवं विधायक धरमलाल कौशिक, राजनांदगांव लोकसभा के प्रभारी नारायण चंदेल, रायपुर लोकसभा के सह संयोजक एवं विधायक खुशवंत गुरु,चुनाव प्रबंधन समिति के सहसंयोजक पूर्व विधायक सौरभ सिंह, जांजगीर चांपा लोकसभा के संयोजक एवं शक्ति जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ,चुनाव सहसंयोजक डॉक्टर खिलावन साहू, दिनेश लाल जांगड़े,लोकसभा समन्वयक गुहाराम अजगले, लोकसभा सह समंवयक लीलाधर सुल्तानिया,श्रीमती कमला देवी पाटले, जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, बलोदा बाजार जिला अध्यक्ष डॉक्टर सनम जांगड़े, प्रदेश मीडिया पेनलिस्ट श्रीमती संयोगिता सिंह जुदेव, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत सिंह, विधानसभा प्रभारी धनीराम धीवर सहित काफी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे
तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में फिर से कमल का परचम लहराएगा एवं छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी एवं देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 प्लस सीटों की सरकार बनेगी, वहीं कार्यक्रम के दौरान अन्य नेताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तपती दोपहरी में भी उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का उत्साह इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि आज फिर से मोदी जी के नेतृत्व में इस भारत देश की कमान हम सौंपने जा रहे हैं, एवं जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड वोटो से हम सभी जीत दर्ज करेंगे वहीं जांजगीर-चांपा लोकसभा के प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े ने भी उपस्थित जनों से आवाहन करते हुए कहा कि आने वाले 07 मई में को हम सभी कमल छाप पर अपना बटन दबाकर मोदी जी पर विश्वास व्यक्त करते हुए तीसरी बार केंद्र में मोदी जी की सरकार बनाएं
