



शक्ति में नए सरकारी गर्ल्स कॉलेज के लिए पद भर्ती के कर दिए उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश, इसी सत्र से मिलेगी छात्राओं को सरकारी कॉलेज की सुविधा, स्थान को लेकर विभागीय टीम ने सौंप दी है अपनी रिपोर्ट
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- आखिरकार छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय रायपुर ने 9 जून 2023 को आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ प्रदेश में नए स्वीकृत 15 शासकीय महाविद्यालयों के लिए लगभग 500 विभिन्न वर्ग के पदों पर सृजन करने हेतु आदेश जारी कर दिए गए हैं, तथा इस आदेश से अब शीघ्र ही नए शैक्षणिक सत्र से जहां इन महाविद्यालयों को प्रारंभ किया जा सकेगा तो वही शक्ति शहर में भी प्रारंभ होने वाले सरकारी गर्ल्स कॉलेज के खुलने का रास्ता साफ हो गया है, तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत वर्ष शक्ति आगमन के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मांग पर नए शासकीय कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी, तथा शक्ति में सरकारी गर्ल्स कॉलेज की जगह को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, किंतु अब आदेश जारी होने के बाद ऐसा लगता है कि शीघ्र ही इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी, वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग की एक टीम ने सकती आकर नए सरकारी गर्ल्स कॉलेज खोलने के लिए कुछ स्थानों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचहरी चौक शक्ति को प्राथमिकता के आधार पर रखा गया है, तथा उसके अलावा दो- तीन स्थानों को और चिन्हित किया गया है, तथा यह तो अब आने वाला समय ही बताएगा कि नया सरकारी गर्ल्स कॉलेज कहां प्रारंभ होता है किंतु इस नए सत्र से अंचल की छात्राओं को सुविधा अवश्य मिलेगी यह बात तो तय है