



नगर पंचायत अड़भार में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए टैंकरों से की जा रही पेयजल आपूर्ति, सुबह से शाम तक शहर के विभिन्न वार्डों में नवरात्रि पर्व को लेकर हो रहा स्वच्छता अभियान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिले के नगर पंचायत अड़भार में नवरात्रि पर्व के मद्देनजर जहां नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय के दिशा- निर्देशन में सफाई दरोगा विकास देवांगन सुबह से देर शाम तक साफ-सफाई व्यवस्था में स्वच्छता मित्रों के सहयोग से लगे हुए हैं,तो वहीं शहर के विभिन्न वार्डों की सफाई की जा रही है, एवं मां अष्टभुजी देवी मंदिर परिसर के आसपास सुबह से देर रात्रि तक स्वच्छता कर्मचारी डटे हुए हैं, जो निरंतर स्वच्छता कार्य को गति दे रहे हैं, एवं शहर की प्रवेश सीमा सहित विभिन्न मार्गों पर स्वच्छता का कार्यक्रम जोरों से चल रहा है
वहीं वर्तमान में पड़ रही गर्मी को देखते हुए शहर के विभिन्न वार्डों में आम नागरिकों को पेयजल संबंधी दिक्कतें न हो इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए टैंकरों से पानी आपूर्ति की जा रही है,तथा नगर पंचायत का अमला पेयजल आपूर्ति को लेकर सजग एवं तत्पर है तथा शहर वासियों का भी कहना है कि नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत प्रशासन की पहल पर पानी की कोई दिक्कत नहीं हो रही है तथा नवरात्रि मेले में भी आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं मिल रही हैं तथा नगर पंचायत के इन समस्त कार्यों में स्थानीय वार्डों के जन प्रतिनिधि भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं, वहीं शक्ति जिले के कलेक्टर ने भी विगत दिनों बैठकों के दौरान नवरात्रि पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन को विशेष तैयारीयो के भी निर्देश दिए थे, तथा इन निर्देशों का परिपालन नगर पंचायत प्रशासन कर रहा है