शक्ति कलेक्टर टोपनो ने ली लोकसभा निर्वाचन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, बैंक मैनेजरो की बैठक कर चुनाव तक प्रत्याशियों के खाते में होने वाले ट्रांजैक्शन की जानकारियां प्रशासन को उपलब्ध करवाने दिए निर्देश, प्रत्याशियों के बैंक खातों पर रहेगी जिला प्रशासन की तीसरी आंख की होंगी नजर, इस बार होंगा शत- प्रतिशत मतदान




शक्ति कलेक्टर तोपनों ने ली लोकसभा निर्वाचन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, बैंक मैनेजरो की बैठक कर चुनाव तक प्रत्याशियों के खाते में होने वाले ट्रांजैक्शन की जानकारियां प्रशासन को उपलब्ध करवाने दिए निर्देश, प्रत्याशियों के बैंक खातों पर रहेगी जिला प्रशासन की तीसरी आंख की होंगी नजर, इस बार होंगा शत- प्रतिशत मतदान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की प्रथम बैठक आयोजित हुई। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में जारी किये गये शस्त्रों को आदर्श आचरण सहिंता प्रभाशील रहने की अवधि में संबंधित थाने में जमा कराये जाने के निर्देश है। जिला स्तर पर शस्त्र अनुज्ञप्ति के परिक्षण एवं शस्त्रों के संबंधित थाने में जमा कराये जाने के लिए परिक्षण कर आदेश पारित किये जाने के लिए जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण सोम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल उपस्थित थे
कलेक्टर के निर्देशन में शत प्रतिशत मतदान के लिए चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान,स्वसहायता समूह की महिलाए गाँव-गाँव जा कर लोगों को मतदान करने कर रही प्रेरित
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिलेवासियों की शत प्रतिशत मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले में विभिन्न स्वीप कार्यक्रम कराये जा रहे है। जिसके तहत आज जिले के सभी जनपद पंचायत क्षेत्रों में स्वसहायता समूह की महिलाओ के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है। स्वसहायता समूह की महिलाओ द्वारा गाँव-गाँव जाकर रैली निकालते हुए लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक और प्रेरित कर रही है। इसके साथ ही उनके द्वारा ग्रामीणों को मताधिकार के उपयोग के लिए शपथ भी दिलाई गई । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर सुश्री वर्षा रानी से प्राप्त जानकारी अनुसार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अंतर्गत आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के माध्यम से जनपद पंचायत जैजैपुर के क्लस्टर भोथिया, ठठारी, हसौद, ओड़ेकेरा के समस्त समूहों के सदस्यों और पीआरपी द्वारा आकर्षक रंगोली, मेहंदी आदि के माध्यम से आमजन को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए ज्यादा से ज्यदा मतदान करने के लिए गाँव –गाँव घूमकर नारों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया। इसी प्रकार जनपद पंचायत मालखरौदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी के आदिले से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत मालखरौदा के विभिन्न ग्रामपंचायतो में स्वसहायता समूह के माध्यम से जागरूकता अभियान, होली मिलन एवं मानव श्रृंखला बनाकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ लेते हुए लोगों को जागरुक किया गया। इसके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आदिले द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत 27 मार्च को आयोजित होने वाले स्वीप मैराथन दौड़ में ज्यादा से ज्यादा लोंगो से शामिल होने की अपील की गई है। इसी प्रकार जिले के अन्य विभिन्न गाँवो में भी समूह के माध्यम से विविध जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन के तहत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत आज बुधवार को सभी विकासखंडों में ब्लाक स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने तथा स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली सभी बैंको के शाखा प्रबंधकों की बैठक
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी लोकसभा निर्वाचन के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले व्ययों की मानिटरिंग के लिए सभी बैंको के शाखा प्रबंधकों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा की लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा की अभ्यर्थियों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा खर्च की सीमा निर्धारित की गई है। जिसके तहत कलेक्टर ने सभी बैंक प्रबंधकों को उनके बैंक अंतर्गत खातो में होने वाले ट्रांजेक्सन पर निगरानी रखने कहा है। उन्होंने बताया की यदि किसी खाते में बार बार लेन देन पाया जा रहा है, तो इसकी सूचना निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन उपलब्ध करावें । इसके साथ ही कलेक्टर ने संदेहास्पद खातो का प्रतिदिन मानिटरिंग करने के भी निर्देश दिये है। बैठक में निर्वाचन कार्यालय के श्री राधेश्याम साहू, श्री श्रवण गबेल सहित भारतीय स्टेट बैंक, एक्सीस बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सहित अन्य विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।










