शक्ति के पराशक्ति ज्योतिष पीठम में 20 जनवरी से 22 जनवरी तक होगा तीन दिवसीय भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा- अर्चना कार्यक्रम, महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती भरत महाराज के सानिध्य में है आयोजन, 22 जनवरी को अयोध्या धाम के रामलला के होंगे लाइव दर्शन,साथ ही हवन, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही होंगे अनेको कार्यक्रम
शक्ति के पराशक्ति ज्योतिष पीठम में 20 जनवरी से 22 जनवरी तक होगा तीन दिवसीय भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा- अर्चना कार्यक्रम, महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती भरत महाराज के सानिध्य में है आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- आगामी माह- नवंबर 2024 में पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार शक्ति के प्रमुख महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज द्वारा जांजगीर- चांपा जिले की प्रसिद्ध शबरी की नगरी शिवरीनारायण में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक तथा 1008 भागवत 18 पुराणों का परायण एवं 10 महाविद्याओं के प्रयोग कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है, तथा उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों की निर्विघ्नता सिद्धि हेतु 20 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या धाम में होने वाले श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है
शक्ति की पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार ने बताया कि महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज के सानिध्य में निम्नांकित कार्यक्रम निशुल्क आयोजित किये गये है, तथा उपरोक्त कार्यक्रमों में धर्मप्रेमी सह परिवार शामिल होकर हनुमान चालीसा पाठ में अपनी सहभागिता कर सकते है,एवं पाठ में शामिल होने के लिए अपना नाम कार्यक्रम से पूर्व दर्ज कराये, इस संबंध में मोबाइल नंबर- 9300108 901,09165444433 पर लिखवा सकते हैं
20 जनवरी 2024 प्रथम दिवस में सुबह 10:00 बजे से श्री हनुमान चालीसा का अखंड पाठ प्रारंभ 108 भक्तों के द्वारा शाम 06 बजे तक, शाम 6:00 से पंचमुखी हनुमत कवच एवं एकमुखी हनुमंत कवच मंत्रो द्वारा, श्री हनुमान जी का सिंदूराभिषेक, आरती एवं प्रसाद वितरण,21 जनवरी 2024 द्वितीय दिवस में प्रातः 10:00 बजे से श्री रामचरितमानस कार्यक्रम संगीतमय 24 घंटे के अखंड पाठ के साथ होंगा एवम 22 जनवरी 2024 तृतीय दिवस प्रातः 10:00 बजे से श्री अखंड रामायण पाठ समापन एवं हवन, सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक सुंदरकांड एवं तारक मंत्र द्वारा हवन कार्यक्रम,अयोध्या धाम के राम मंदिर तथा रामलला के लाइव दर्शन बड़े एलइडी प्रोजेक्टर द्वारा, दोपहर 1:00 बजे से पूर्णाहुति, राम दरबार की आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा, पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार ने बताया कि उपरोक्त समस्त कार्यक्रम आगामी नवंबर- 2024 में शिवरीनारायण में प्रस्तावित सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक तथा 1008 भागवत 18 पुराणों का परायण एवं 10 महाविद्या के प्रयोग की निर्विधनता सिद्धि हेतु आयोजित किया जा रहा है
20 से 22 जनवरी तक होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार जोर-जोर से जुटा हुआ है, एवं इस संबंध में महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज ने बताया कि यह पूरे विश्व के सनातन धर्म के लोगों के लिए एक सौभाग्य का दिन है, कि भगवान राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसके लिए दशकों से पूरा विश्व इंतजार कर रहा था, एवं यह दिन हम सभी के जीवन में एक सौभाग्यशाली दिन है एवं हम सभी भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना करें एवं इस दिन अपने घरों में दीप प्रज्वलित करें साथ ही राम जी की पूजा अर्चना भी करें