



अयोध्या के श्री राम मंदिर का घर-घर जाकर निमंत्रण दिया राम भक्तों ने, शक्ति शहर में 1 जनवरी को निकली अक्षत शोभायात्रा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण समारोह का निमंत्रण शक्ति शहर में 1 जनवरी को राम भक्तों ने लोगों के घर जा जाकर राम जी के मंदिर की फोटो युक्त निमंत्रण पत्र के साथ चावल देकर उन्हें न्योता दिया, इस अवसर पर शक्ति के बेरी मंदिर से अक्षत शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो की बैंड बाजे एवं आतिशबाजी के साथ उक्त शोभायात्रा में महिलाएं सर पर कलश उठाकर चल रही थी, एवं रैली में शामिल राम भक्तों ने एक-एक घर में जाकर लोगों को निमंत्रण कार्ड दिया तथा राम जी के मंदिर के इस प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या जाने एवं इस दिन अपने-अपने घरों में श्री राम ज्योति प्रज्वलित करने का भी आग्रह किया तथा शक्ति शहर में निकली इस अक्षत शोभा यात्रा को लेकर राम भक्तों में अच्छा खासा उत्साह देखा गया तो शहर वासी भी इस अक्षत शोभायात्रा का स्वागत करने उमड़ पड़े एवं यह शोभायात्रा शक्ति शहर के बाराद्वार रोड, गौरव पथ, बुधवारी बाजार, गुरुद्वारा मार्ग, श्री राम मंदिर रोड,हटरी चौक, अग्रसेन चौक सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण करी तथा शहर वासियों ने भी 22 जनवरी को इस भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूरे शहर को दीपों की रोशनी से जगमग करने का भी प्रण लिया है तथा इस अक्षत शोभा यात्रा को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद, सहित सभी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एवं शक्ति शहर की श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति, मां भीमेश्वरी देवी बेरीवाला मंदिर, गायत्री शक्तिपीठ शक्ति, भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, स्वयंसेवी संगठनों के लोग मौजूद रहे


