खेल महोत्सव-बाराद्वार के विद्याभूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन,एसपी अहिरे रहे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद,अहिरे ने कहा-खेलो का स्कूली छात्रों के जीवन मे विशेष महत्व, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
खेल महोत्सव-बाराद्वार के विद्याभूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन,एसपी अहिरे रहे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद,अहिरे ने कहा-खेलो का स्कूली छात्रों के जीवन मे विशेष महत्व
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-बाराद्वार के विद्याभूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव बड़े धूमधाम से स्कूल के खेल मैदान में मनाया गया । वार्षिक खेल उत्सव में स्कूल के सभी छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न स्पर्धाएं संपन्न हुई यह स्कूल कक्षा – प्ले ग्रुप से कक्षा आठवीं तक संचालित है,इस खेल उत्सव में नन्हे मुन्नों का उत्साह और जोश अनुपम था
कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पुलीस कप्तान सक्ती एम. आर. अहीरे को आमंत्रित किया गया जो कि नन्हे मुन्नों के प्रेरणा स्त्रोत बने । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सक्ती एम. आर. अहीरे जी के द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गगन वाजपेयी, कार्यक्रम के अध्यक्ष ओमप्रकाश केडिया, अखिल भारतीय मरवाडी महिला समिति, बाराद्वार की अध्यक्ष श्रीमति सत्याभामा केडिया एवं रश्मि अग्रवाल समाजिक कार्यकर्ता रायगढ़ के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, एम आर अहीरे जी ने अपने उद्बोधन में बताया स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का बहुत बड़ा महत्व है । खेल – कूद से भी भविष्य बनाया जा सकता है। मुख्य अतिथि जी के द्वारा बच्चों से कुछ प्रश्न पूछे गये जिनका जवाब नन्हें मुन्हें बच्चों ने बड़े ही उत्सुकता पूर्वक दिया जिन्हें मुख्य अतिथि जी के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इसके पश्चात स्कूल के डायरेक्टर शरद केडिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी भाग लेना चाहिए जिससे वे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। छात्र छात्राओं ने वंदना और स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की । तत्पश्चात् वार्षिक खेल उत्सव के विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया। जिसमें क्लास प्ले ग्रुप में फ्रूट पिकिंग में दर्शील अग्रवाल ने पहला स्थान, प्रिशा अग्रवाल ने दूसरा स्थान एवं आरव अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्लास प्ले ग्रुप में ही रनिंग रेस में पहले स्थान पर प्रिशा अग्रवाल दूसरे स्थान पर आरव अग्रवाल एवं तृतीय स्थान पर दर्शील अग्रवाल रहे। क्लास नर्सरी में फ्रूट पीकिंग में वैद्या सिंह राजपूत ने प्रथम स्थान श्रुति बारंगे ने दूसरा स्थान और जियांस कुमार सांडिल्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
क्लास नर्सरी में ही रनिंग रेस 50 मीटर में पहला स्थान वंश शर्मा दूसरे स्थान पर प्रियांशु श्रीवास एवं तीसरे स्थान पर जयिता राठौर रही क्लास एल के जी में बॉल रेस में प्रभास बरे ने प्रथम स्थान देवांश सिंह यादव ने दूसरा स्थान हंसिका राठौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया क्लास एल के जी में ही चेयर रेस में प्रभास बरेठ ने प्रथम स्थान, हेतांश कॅवर ने द्वितीय स्थान और नित्यम राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,क्लास यूकेजी में स्पून रेस में मयंक राठौर ने प्रथम स्थान शाश्वत राठौर ने द्वितीय स्थान एवं मयूरी उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया क्लास यूकेजी में ही चेयर रेस में स्वीकृति मौर्य ने प्रथम स्थान अनय अग्रवाल ने द्वितीय स्थान एवं मयंक राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कक्षा एक में बैलेंस रेस में रचित वेन गोस्वामी ने पहला स्थान हर्ष महिलागें ने दूसरा स्थान एवं सेहुल साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक मे चेयर रेस में अरिहंत शर्मा ने प्रथम स्थान, रक्षित कुमार बरेठ ने द्वितीय स्थान और आयुसी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । क्लास 2 में बैलेंस पेयर रेस में अयांश अग्रवाल एवं आर्या केशरवानी ने प्रथम स्थान एस प्रशांत एवं रुचिका सिंह राठौर ने द्वितीय स्थान हुना साहू और जान्हवी बरेठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास 2 मे चेयर रेस मे लव चौहान ने प्रथम स्थान, अनय अग्रवाल ने द्वितीय स्थान एवं प्रिशा शर्मा ने तृतिय स्थान प्राप्त किया
क्लास 3 में 100 मीटर रेस में यशराज कुर्रे ने प्रथम स्थान अंजनी शर्मा ने द्वितीय स्थान एवं भूमि राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास 3 में गेट रेडी फॉर स्कूल में स्तुति अग्रवाल ने प्रथम स्थान, भाव्या धीरहे ने द्वितीय एवं करन राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । क्लास 4 में 100 मीटर रेस में अभिनव तिवारी ने प्रथम स्थान शिवांश शर्मा ने द्वितीय स्थान एवं श्वेता गबेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास 4 में हर्डल रेस रियांश पटेल ने प्रथम स्थान, त्रिशा राठौर ने द्वितीय स्थान एवं स्वेता गबेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास 5 में रिले रेस में ललताक्ष मनहर एवं कुशल निषाद ने प्रथम स्थान पीयूष साहू एवं नैतिक शर्मा ने द्वितीय स्थान एवं झिलेश बरेठ एवं हरिशंकर बरेठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास 6 और 7 का 100 मीटर रेस में बालिका में हर्षिता राठौर ने प्रथम स्थान परी अग्रवाल ने द्वितीय एवं रिद्धि केवट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 6 और 7 के बालकों के 100 मीटर रेस में तेजस कुमार ने प्रथम राज शुक्ला ने द्वितीय एवं आयुष तंबोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,तत्पश्चात क्लास 8 में 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान अभिशाल मनहर द्वितीय स्थान प्रियांशु बघेल एवं तृतीय स्थान पर कार्तिकेय सिंह मरकाम रहे एवं कक्षा 5वीं, 6वीं, 7वीं और 8वीं के बालको के द्वारा कबड्डी एवं बालिकाओं के द्वारा खो-खो का अतुलनीय प्रर्दनश देखने को मिला स्कूल के सभी बच्चों का योगदान सराहनीय रहा। खेल उत्सव कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रिंसिपल अजीत प्रधान ने स्कूल के सभी शिक्षकों एवं बच्चों के योगदान की प्रशंसा करते हुए आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की