छत्तीसगढ़देश विदेशधार्मिकरायपुरसक्ती

शक्ति के अग्रणी सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय जे.एल.एन. डिग्री कालेज सक्ती के बी.एस.सी.द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के 65 छात्र/छात्राओं ने किया साराडीह बैराज का शैक्षणिक भ्रमण, महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद का हुआ आयोजन, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शालू पाहवा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में हो रही विभिन्न गतिविधियां

शक्ति के अग्रणी सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय जे.एल.एन. डिग्री कालेज सक्ती के बी.एस.सी.द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के 65 छात्र/छात्राओं ने किया साराडीह बैराज का शैक्षणिक भ्रमण, महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद का हुआ आयोजन, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शालू पाहवा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में हो रही विभिन्न गतिविधियां kshititech
महाविद्यालय के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम
शक्ति के अग्रणी सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय जे.एल.एन. डिग्री कालेज सक्ती के बी.एस.सी.द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के 65 छात्र/छात्राओं ने किया साराडीह बैराज का शैक्षणिक भ्रमण, महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद का हुआ आयोजन, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शालू पाहवा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में हो रही विभिन्न गतिविधियां kshititech
महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक खेलकूद उत्सव

जे.एल.एन. डिग्री कालेज सक्ती के बी.एस.सी.द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के 65 छात्र/छात्राओं ने किया साराडीह बैराज का शैक्षणिक भ्रमण, महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद का हुआ आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- स्थानीय जे.एल.एन. डिग्री कालेज सक्ती, के बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के विज्ञान संकाय के छात्र/छात्राओं द्वारा ग्राम साराडीह बैराज के ग्रीन पार्क का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा द्वारा उक्त भ्रमण के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के अन्तर्गत जन्तुविज्ञान एवं वनस्पति शास्त्र के 65 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया,dentification तथा Planet pathology की जानकारी वनस्पति शास्त्र के प्राध्यापक प्रो. मनीष राठौर ने दिया। एवं Ecological Conservation की जानकारी जन्तु विज्ञान की प्राध्यापक प्रो. मंजू चन्द्रा ने दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य महोदया ने शैक्षणिक भ्रमण में छात्र/छात्राओं को बताया कि शिक्षा प्राप्त करने के दो माध्यम है। 1. श्रव्य 2. दृश्य। श्रव्य सुनकर एवं दृश्य देखकर अध्ययन किया जा सकता है। शैक्षणिक भ्रमण में दृश्य माध्यम से छात्र/छात्राओं को विषय से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। हमारा उद्देश्य छात्र/छात्राओं को किताबो से बाहर की दुनिया एवं सामान्य जानकारी से अवगत कराना है। ताकि प्रायोगिक का ज्ञान प्राप्त कर सकें। इस शैक्षणिक भ्रमण में प्राचार्य महोदया ने परीक्षा समीप होने के कारण छात्र/छात्राओं को लगनपूर्वक पढ़ाई के लिए समझाइस दी। ताकि मेरिट में अपना नाम दर्ज कराकर महाविद्यालय का नाम रोशन कर शहर का नाम भी गौरवान्वित कर सकें। उक्त शैक्षणिक भ्रमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा का योगदान सराहनीय रहा। जन्तुविज्ञान के प्रो. मंजू चन्द्रा, प्रो.मनीष राठौर के नेतृत्व में किया गया। इस भ्रमण में, प्रो.. श्यामली राठौर, प्रो. सीमा नामदेव, प्रो.दुर्गा यादव, प्रो. जयप्रकाश बरेठ ने सहयोग प्रदान कर छात्र/छात्राओं को उचित जानकारी दी

सक्ती के जे.एल.एन.डिग्री कालेज सक्ती मे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सक्ती-स्थानीय जे.एल.एन. कालेज, सक्ती में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय के प्राचार्य महोदया डॉ. शालू पाहवा के निर्देशानुसार दो दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस में निम्न विधाएं बिंदी लगाना, पूजा थाल सजाना, रंगोली, छत्तीसगढी व्यंजन, फ्लावर डेकोरेशन एवं मेंहदी आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराये गये। इस विधा में छात्राओं ने अपनी सहभागीता निभायी, तथा उनकी उपलब्धिया के अनुसार चयनित किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय स्थान दिया। इस विधा में क्रमानुसार फूल थाल सज्जा में प्रथम स्थान कु. मीनाक्षी यादव कक्षा बी.एस.सी.अंतिम, कु. लेखा चन्द्रा बी.एस.सी. अंतिम बायो. द्वितीय स्थान फूल सज्जा कु. खुशबू देवांगन प्रथम स्थान, मेंहदी कु. गरिमा देवांगन, कु.सोनल बी.एस.सी.प्रथम सेमेस्टर एवं बी.ए.प्रथम सेमेस्टर प्रथम स्थान कु. पूजा एवं साथी द्वितीय स्थान, रंगोली में कु. भावना देवांगन एवं साथी प्रथम स्थान, कु. मनीषा साहू एवं साथी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय दिवस का कार्यक्रम महाविद्यालय ग्राउंड में किया गया जिसमें छात्र/छात्राओं ने विभिन्न खेलो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर 200 मीटर, कुर्सी दौड़, एवं रिले रेस, चम्मच दौड़, पीछे तेज दौड़ना, उचक-उचक कर दौड़ना, कुर्सी स्लो साईकल आदि खेल शामिल हुए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदया डॉ. शालू पाहवा ने छात्र/छात्राओं को प्रेरित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि “खेल हमें मानसिक और शारीरिक रुप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ टीम वर्क और आपसी स‌द्भावना भी सिखाते है।” इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं ने श्रेणियों में स्थान प्राप्त किये 100 मीटर बालिका में प्रथम स्थान कु. करिश्मा बरेठ बी.ए.अंमित्त एवं द्वितीय स्थान कु. आस्था सारथी बी.ए.प्रथम सेमेस्टर, 100 मीटर बालक प्रथम स्थान कमलेश्वर बी.ए. द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान इस तरह अन्य प्रतिभागियों का उपलब्धियों के आधार पर मनोबल को बढ़ाते हुए प्रथम एवं द्वितीय स्थान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री नारायण उपाध्याय समस्त क्रीडा प्रभारी एवं प्रतिभागी छात्र/छात्राओं तथा दर्शको का सराहनीय योगदान रहा

Back to top button