



14 फरवरी विशेष-जे. बी. डी. ए. वी. स्कूल सक्ती में हर्षोल्लास से मनाया गया मातृ-पितृ दिवस
सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 14 फरवरी को जे. बी. डी. ए. वी. स्कूल, सक्ती में मातृ-पितृ दिवस बड़े ही भावनात्मक और श्रद्धा से परिपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता को पुष्प और नारियल अर्पित कर भावभीना सम्मान दिया,विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार दरयानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और अभिभावकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को माता-पिता की सेवा और सम्मान का महत्व समझाते हुए कहा कि माता-पिता हमारे जीवन के प्रथम गुरु होते हैं और उनकी सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है,विद्यालय के प्रधानाचार्य के. नागमणी राव और उप-प्रधानाचार्य आर. एन. धीवर ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि संस्कारों से भरा यह दिवस माता-पिता के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने का श्रेष्ठ अवसर है
विद्यालय प्रशासन और प्रबंधन टीम के सदस्यों अंकित दरयानी एवं छवि दरयानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों अनमोल गोंड और श्यामा शर्मा ने मातृ-पितृ प्रेम पर आधारित एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया, जिसने सभी को भाव विभोर कर दिया। इसी क्रम में विद्यालय के शिक्षक राघवेंद्र धीवर ने भी माता-पिता को समर्पित एक भावुक गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। उनकी मधुर प्रस्तुति से पूरा वातावरण संगीतमय और भावनात्मक हो गया,कार्यक्रम में केवल विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि अभिभावकों ने भी गीत और प्रेरणादायक भाषण देकर मातृ-पितृ दिवस के महत्व को उजागर किया। रामचरण बरेठ, सुरेश पटेल , राजेंद्र गोंड , लक्ष्मीनारायण साहू सहित अन्य अभिभावकों ने मंच पर आकर माता-पिता की भूमिका और उनके प्रति कर्तव्यों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने इस तरह के आयोजनों के लिए विद्यालय को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे बच्चों में संस्कार और कृतज्ञता की भावना विकसित होती है
इस विशेष कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। जिनमें प्रमुख रूप से कंचन कसेर, पूर्णिमा कसेर, कृष्णा, प्रेमपुरी गोस्वामी, राजश पटेल, पुनीराम पटेल, नजमा खान, गंगा कसेर, अंजली राज, भावना सोन, बबली कोमल, इंदु विश्वकर्मा, अंजली देवांगन, सजदा खान, मधु पटेल, सुमन पटेल, बाल्या दुबे, फुलेश्वरी पटेल, सूरज कुमार, कपिल देव, श्रेया, ज्योति, तुलेश चंद्रा, हिमांशु, मनीष राठौर, वतन अग्रवाल, आश्मा, किरण, राघवेंद्र, शिवम सोनी, चुन्या चौहान, प्रिया शामिल रहे एवमकार्यक्रम के अंत में अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में संस्कारों की भावना जागृत होती है। उन्होंने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों की अपेक्षा व्यक्त की,इस आयोजन ने विद्यार्थियों को अपने माता-पिता के प्रति कृतज्ञता और सेवा भाव की सीख दी। सभी ने अपने माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और इस पल को भावुकता के साथ संजोया। विद्यालय परिवार ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए अथक प्रयास किया और यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

