छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

पुलिस की 10 खबरें एक साथ- शक्ति जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाना बड़ा महंगा, दो चालकों पर दस-दस हजार का जुर्माना,डभरा पुलिस ने दर्ज किये अवैध शराब के मामले एवं डीजल चोरी सहित छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार, शक्ति पुलिस की अपील- मोटरसाइकिल वाहनों को लॉक करके ही रखें बाहर, मोटरसाइकिल चोर है सक्रिय,SP अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी कार्रवाई को लेकर सक्रिय

पुलिस की 10 खबरें एक साथ- शक्ति जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाना बड़ा महंगा, दो चालकों पर दस-दस हजार का जुर्माना,डभरा पुलिस ने दर्ज किये अवैध शराब के मामले एवं डीजल चोरी सहित छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार, शक्ति पुलिस की अपील- मोटरसाइकिल वाहनों को लॉक करके ही रखें बाहर, मोटरसाइकिल चोर है सक्रिय,SP अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी कार्रवाई को लेकर सक्रिय Console Corptech
ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, शराब पीकर गाड़ी चलाना वाहन चालक को पड़ा महंगा
पुलिस की 10 खबरें एक साथ- शक्ति जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाना बड़ा महंगा, दो चालकों पर दस-दस हजार का जुर्माना,डभरा पुलिस ने दर्ज किये अवैध शराब के मामले एवं डीजल चोरी सहित छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार, शक्ति पुलिस की अपील- मोटरसाइकिल वाहनों को लॉक करके ही रखें बाहर, मोटरसाइकिल चोर है सक्रिय,SP अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी कार्रवाई को लेकर सक्रिय Console Corptech
डभरा पुलिस की कारवाई
पुलिस की 10 खबरें एक साथ- शक्ति जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाना बड़ा महंगा, दो चालकों पर दस-दस हजार का जुर्माना,डभरा पुलिस ने दर्ज किये अवैध शराब के मामले एवं डीजल चोरी सहित छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार, शक्ति पुलिस की अपील- मोटरसाइकिल वाहनों को लॉक करके ही रखें बाहर, मोटरसाइकिल चोर है सक्रिय,SP अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी कार्रवाई को लेकर सक्रिय Console Corptech
डभरा पुलिस की कारवाई

शक्ति जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाना बड़ा महंगा, दो चालकों पर दस-दस हजार का जुर्माना,डभरा पुलिस ने दर्ज किये अवैध शराब के मामले एवं डीजल चोरी सहित छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार, शक्ति पुलिस की अपील- मोटरसाइकिल वाहनों को लॉक करके ही रखें बाहर, मोटरसाइकिल चोर है सक्रिय

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- शक्ति जिले की पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि गांव क्षेत्र में आए दिन मोटर साइकल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है,जिसे देखते हुए इन बातों का ध्यान रखें-अपनी मोटर साइकिल को कहीं भी इधर-उधर खड़ी ना करें ,मोटर साइकिल रखते समय हमेशा कोशिश करे CCTV कैमरा के आस पास ही अपनी मोटर साइकिल खड़ा करे,हमेशा अपनी मोटर साइकिल लॉक करके रखे
सुनी जगह में मोटर साइकिल खड़ी ना करें ,मोटर साइकिल को हमेशा घर के पास में ही खड़ा करें, आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर नजदीकी थाना को तत्काल सूचित करें,अपराधों से बचने के लिए सतर्क रहे जागरूक रहे

शक्ति ट्रैफिक पुलिस में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले पर किया ₹10000 का जुर्माना

सकती- जिला सक्ती पुलिस
दिनांक 18/11/2024 कोशराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक पर ₹10000 के जुर्माना किया है,जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सक्ती के द्वारा जिला सक्ती में दुर्घटना में अंकुश लगाने के लिए सक्ती क्षेत्र में की जा रही पहल:-वाहन चालकों को ब्रिथ एनेलाइजर से शराब सेवन करने की चेकिंग की जा रही है जिसमें ट्रक वाहन नंबर CG 15 DG 3598 के चालक डब्लू यादव पिता त्रिभुवन यादव उम्र 42 साल साकिन बयासी थाना दुबहन जिला बलिया उत्तरप्रदेश द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन को जप्ती कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा शराब सेवन करने वाले चालक पर धारा 185 MV Act. के तहत ₹10000 का समन शुल्क काटा गया है

महिला के छेड़छाड़ कर दो महीने से फरार आरोपी डभरा पुलिस की गिरफ्त में

सकती-थाना डभरा जिला सक्ती के अपराध क्रमांक 293/2024,धारा 74, 331(2) BNS के अंतर्गत महिला से छेड़छाड़ कर 02 माह से फरार आरोपी को डभरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया 27.07.2024 को दरम्यानी रात्रि करीबन 01.15 बजे इसके परिवार के बड़े भाई गोविन्द जोल्हे इसके घर आकर इसके सोये बिस्तर पर आकर सो गया प्रार्थीया के पहने हुए कपड़ा सलवार शूट को उठाकर बदन को छु रहा था। प्रार्थीया के द्वारा मना करने पर उसके मुँह में अपने हाथ से दबाकर हाथ भुजा एवं स्तन को दबा रहा था। जिसे देखकर प्रार्थीया के द्वारा अपने बचाव करने से गोविन्द जोल्हे छोड़कर भाग गया घटना की सूचना मिलते ही थाना डभरा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर/डमरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) द्वारा महिला/बालिका संबंधी अपराध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर थाना डभरा पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल 02 माह से फरार आरोपी गोविन्द जोल्हे पिता रावतराम जोल्हे उम्र 30 साल साकिन छुछुभांठा थाना डभरा को दिनांक 18. 11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में उनि. सी.एम मालाकार, प्र.आर. हेमंत राठौर, आर. मानसिंह कुर्रे, एकेश्वर चन्द्रा का विशेष योगदान रहा

डीजल की लूट करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सकती-डीजल लूट करने वाले 02 फरार आरोपीयो को डभरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है,थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही के अंतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी महेश गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 33 वर्ष साकिन डभरा थाना डभरा की रिपोर्ट दिनांक 01.10.2024 को 25 लीटर डीजल एवं 1000 रु. नगदी रकम लुट की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 348/2024 धारा 309(3), 309(4,) 3 (5) bns कायम कर दो आरोपी को दिनांक 1.10.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था प्रकरण में दो फरार आरोपी मन्नू लाल पिता बुद्धेश्वर मेरी ग्राम भोजपुरी थाना चांपा एवं मनमोहन लाल सूर्यवंशी पिता पुनी राम ग्राम सकरेली थाना बाराद्वार का पताशाजी हेतु मुखबिर तैनात किया गया था जिसेआज दिनांक 18 11 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत उनि. सी.एम मालाकार, आर. मानसिंह कुर्रे, एकेश्वर चन्द्रा, का विशेष योगदान रहा

डभरा पुलिस ने दर्ज किया अवैध महुआ शराब का मामला

सकती-थाना डभरा जिला सक्ती के अपराध क्रमांक 427/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत 30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार हुआ है,डभरा पुलिस की लगातार कार्यवाही दिनांक 19/11/2024 में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डमरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे, अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थो पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 19.11.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सकराली का दुर्गा सिंह निषाद भारी मात्रा में अटल चौक सकराली मेन रोड के पास अपने कब्जे में बिक्री करने हेतु कच्ची महुआ शराब भण्डारण कर रखा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी दुर्गा सिंह निषाद पिता घुरवा राम उम्र 35 वर्ष साकिन सकराली थाना डभरा के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 427/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 19.11.2024 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में प्र. आर हेमंत राठौर, आर मानसिंह कुर्रे, एकेश्वर चन्द्रा, का विशेष योगदान रहा

महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सकती-थाना डभरा जिला सक्ती के अंतर्गत अपराध क्रमांक 426/2024, धारा 74, 331(2) BNS में महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को डभरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया 18.11.2024 के शाम काम कर घर वापस आने के बाद खाना बनाने की तैयारी कर रही उसी समय रामदयाल निषाद घर मे घुस कर बेईज्जती करने के नियत से हाथ बाह को पकड़कर बेईज्जत किया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना डभरा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर/उभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) द्वारा महिला/बालिका संबंधी अपराध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर थाना डभरा पुलिस स्टाफ द्वारा आरोपी गोविन्द रामदयाल पिता गनेश निषाद उम्र 44 वर्ष साकिन साराडीह थाना डभरा को दिनांक 19.11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व मे प्र.आर. मिथुन सुल्तान, आर मानसिंह कुर्रे, एकेश्वर चन्द्रा, मिरीश साहू का विशेष योगदान रहा

ट्रैफिक पुलिस ने किया शराब पीकर चलने वाले चालक के खिलाफ 10000 हजार का जुर्माना

सकती-जिला सक्ती पुलिस
दिनांक 19/11/2024 ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक पर ₹10000 का जुर्माना किया है, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सक्ती के द्वारा जिला सक्ती में दुर्घटना में अंकुश लगाने के लिए सक्ती क्षेत्र में की जा रही पहल:-वाहन चालकों को ब्रिथ एनेलाइजर से शराब सेवन करने की चेकिंग की जा रही है जिसमें फगुरम चौक मे हाइवा ट्रक चालक बृजेश कुमार यादव पिता रामलोचन यादव उम्र 35 साल साकिन भेसोड बलयापहाड़ लालगंज मिर्जापुर द्वारा वाहन क्रमांक CG11 BM 0260 को शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन को जप्ती कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा शराब सेवन करने वाले चालक पर धारा 185 MV Act. के तहत ₹10000 का समन शुल्क काटा गया है

पुलिस की 10 खबरें एक साथ- शक्ति जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाना बड़ा महंगा, दो चालकों पर दस-दस हजार का जुर्माना,डभरा पुलिस ने दर्ज किये अवैध शराब के मामले एवं डीजल चोरी सहित छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार, शक्ति पुलिस की अपील- मोटरसाइकिल वाहनों को लॉक करके ही रखें बाहर, मोटरसाइकिल चोर है सक्रिय,SP अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी कार्रवाई को लेकर सक्रिय Console Corptech
ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, शराब पीकर गाड़ी चलाना वाहन चालक को पड़ा महंगा
पुलिस की 10 खबरें एक साथ- शक्ति जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाना बड़ा महंगा, दो चालकों पर दस-दस हजार का जुर्माना,डभरा पुलिस ने दर्ज किये अवैध शराब के मामले एवं डीजल चोरी सहित छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार, शक्ति पुलिस की अपील- मोटरसाइकिल वाहनों को लॉक करके ही रखें बाहर, मोटरसाइकिल चोर है सक्रिय,SP अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी कार्रवाई को लेकर सक्रिय Console Corptech
डभरा पुलिस की कारवाई
पुलिस की 10 खबरें एक साथ- शक्ति जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाना बड़ा महंगा, दो चालकों पर दस-दस हजार का जुर्माना,डभरा पुलिस ने दर्ज किये अवैध शराब के मामले एवं डीजल चोरी सहित छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार, शक्ति पुलिस की अपील- मोटरसाइकिल वाहनों को लॉक करके ही रखें बाहर, मोटरसाइकिल चोर है सक्रिय,SP अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी कार्रवाई को लेकर सक्रिय Console Corptech
ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, शराब पीकर गाड़ी चलाना वाहन चालक को पड़ा महंगा
पुलिस की 10 खबरें एक साथ- शक्ति जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाना बड़ा महंगा, दो चालकों पर दस-दस हजार का जुर्माना,डभरा पुलिस ने दर्ज किये अवैध शराब के मामले एवं डीजल चोरी सहित छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार, शक्ति पुलिस की अपील- मोटरसाइकिल वाहनों को लॉक करके ही रखें बाहर, मोटरसाइकिल चोर है सक्रिय,SP अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी कार्रवाई को लेकर सक्रिय Console Corptech
ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, शराब पीकर गाड़ी चलाना वाहन चालक को पड़ा महंगा

Back to top button