चैन की नींद सो सकेंगे अब शहर वाले- SP अंकिता की पहल-शक्ति शहर में रात के समय भी तैनात रहेगी पुलिस की स्पेशल स्कवाड, रात 12:00 के बाद से तड़के सुबह 5:00 तक अपराधियों पर रहेगी पुलिस की स्पेशल नजर, बाइक पर ही मुमेंट होगा स्पेशल स्क्वाड का, पुलिस ने जारी किया मोबाइल नंबर




चैन की नींद सो सकेंगे अब शहर वाले- SP अंकिता की पहल-शक्ति शहर में रात के समय भी तैनात रहेगी पुलिस की स्पेशल स्कवाड, रात 12:00 के बाद से तड़के सुबह 5:00 तक अपराधियों पर रहेगी पुलिस की स्पेशल नजर, बाइक पर ही मुमेंट होगा स्पेशल टास्क फोर्स का, पुलिस ने जारी किया मोबाइल नंबर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा अपराधों पर नियंत्रण करने तथा अपराधियों को त्वरित पकड़ने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल की गई है, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शक्ति जिले में रात्रिकालीन अपराध नियंत्रण हेतु ब्लैक पैंथर एस्कॉर्ट का गठन किया गया है,जो कि सक्ती जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने एवं संपत्ति संबंधी अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण लाने के उद्देश्य से इसका गठन किया गया है। यह विशेष दस्ता रात्रि 1:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक सक्रिय रहेगा और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखेगा। यह विशेष दस्ता कार/बाइक में मूवमेंट करेगा,इसमें एक प्रभारी के साथ जोनल गश्त टीमों के अतिरिक्त, यह नया विशेष स्क्वाड शहर में हो रहे रात्रिकालीन अपराधों पर संतुलन बनाने के लिए केंद्रित रहेगा। यह टीम केवल सकती शहर के लिए विशेष रूप से केंद्रित होगी, संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात रहकर एवं निरंतर मूवमेंट कर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और अपराध की रोकथाम पर विशेष ध्यान देगी
शक्ति जिले में आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए गठित की गई इस ब्लैक पैंथर फोर्स के गठन के बाद जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है को यह फ़ोर्स Eagles’ (“गिद्ध”,जनता की पैनी नज़र) है,पुलिस विभाग इस प्रयास में जन भागीदारी की अपेक्षा करता है। आम जनता से अपील है कि वे ‘EAGLES’ के रूप में हमारी सहायता करें। यदि रात्रि 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच आपको कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आती है, तो इसकी तुरंत सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दें, पुलिस कंट्रोल रूम शक्ति का मोबाइल नंबर 9479189615 है,तथा सूचना देने के लिए आवश्यक विवरण-संदिग्ध व्यक्ति को कहाँ देखा गया?कितने लोग थे,हुलिया (कपड़े, रंग, कद-काठी, चेहरे के लक्षण आदि), क्या वह बाइक, साइकिल, पैदल या किसी अन्य वाहन में था?उसकी स्थिति और गतिविधियाँ कैसी थीं (जल्दी में था, छुपकर चल रहा था, किसी के घर या दुकान के पास संदिग्ध रूप से खड़ा था, आदि)? शक्ति जिला पुलिस ने कहा है कि उपरोक्त समस्त जानकारी संबंधित व्यक्ति द्वारा पुलिस को दिए जाने पर जैसे ही सूचना प्राप्त होगी वैसे ही ब्लैक पैंथर स्काड तुरंत मौके पर पहुंचकर सत्यापन करेगा और आवश्यक कार्रवाई करेगा।प्रायः अप्रधान अनुसंधान में दौरान पाया गया है के कैमरे उपयुक्त स्थिति में नहीं हैं, या तो ख़राब हैं, या लाइट कनेक्शन के बंद होने की वजह से ऑपरेशन में नहीं हैं , आप सभी से अपील है के इन कैमरों को सुधरवा कर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें तथा इस प्रयास में पुलिस का सहयोग करें
शक्ति पुलिस ने कहा है कि यह पहल नागरिक सुरक्षा को सशक्त बनाने और अपराधों पर रोकथाम के लिए की गई है। पुलिस और जनता के संयुक्त प्रयास से ही हम अपने शहर को अधिक सुरक्षित बना सकते हैं। शक्ति पुलिस के इन प्रयासों पर शहर की जनता ने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया है, तथा जनता ने भी पुलिस को आश्वस्त किया है, कि वे पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देशों के परिपालन में इस ब्लैक पैंथर स्क्वाड को सहयोग करेंगे