छत्तीसगढ़रायपुरव्यवसायव्यापारसक्ती

वाह रे सोना- चांदी तेरा खेल- पहले 928 किलो चांदी पकड़ी गई तो अब 10 करोड़ का सोना बरामद,रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ में होती है सोने-चांदी की सबसे बड़ी तस्करी

वाह रे सोना- चांदी तेरा खेल- पहले 928 किलो चांदी पकड़ी गई तो अब 10 करोड़ का सोना बरामद,रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ में होती है सोने-चांदी की सबसे बड़ी तस्करी Console Corptech
वाह रे सोना- चांदी तेरा खेल- पहले 928 किलो चांदी पकड़ी गई तो अब 10 करोड़ का सोना बरामद,रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ में होती है सोने-चांदी की सबसे बड़ी तस्करी Console Corptech
18 अक्टूबर 2024 की स्थिति में सोने- चांदी का बाजार भाव

वाह रे सोना- चांदी तेरा खेल- पहले 928 किलो चांदी पकड़ी गई तो अब 10 करोड़ का सोना बरामद,रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- पूरे देश भर में जिस तरह से सोने- चांदी की महंगाई चरम सीमा पर है,उसी तरह से इसकी तस्करी भी जोरों से हो रही है,रायपुर पुलिस ने विगत सप्ताह हवाई जहाज से रायपुर पहुंची लगभग 928 किलो चांदी जिसकी कीमत 5 करोड़ बताई जा रही थी, उसे बरामद किया था तथा आज 18 अक्टूबर को फिर से रायपुर की टिकरापारा पुलिस ने बस से लाये जा रहे लगभग 10 करोड़ के सोने को बरामद किया है, तथा इस पूरे खेल में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है

ज्ञात हो कि रायपुर के भाटागांव बस स्टैंड में पुलिस ने करीब 10 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है. इसके साथ ही सोने की तस्करी कर रहे 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, बड़ी मात्रा में सोना जगदलपुर से एक बस के माध्यम से भाटागांव बस स्टैंड लाया जा रहा था. पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों के पास रखे बैग में करीबन 10 करोड़ का सोना बरामद किया गया. पुलिस तीनों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है,सूत्रों के मुताबिक करोड़ों का सोना शहर के कई बड़े सराफा कारोबारियों का बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं,पुलिस टीम ने करोड़ों रुपये का सोना बरामद होने की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी) को दे दी है. आईटी की ताम भी मौके पर पहुंची गई है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है,ज्ञात हो कि मौदहापारा इलाके में बीते सोमवार पुलिस को चेकिंग के दौरान 928 किलो चांदी की सिल्लियां मिली थी. चांदी का ये जखीरा आगरा से फ्लाइट के जरिए रायपुर पहुंचा था. जब्त चांदी की कीमत करीब 9 करोड़ आंकी गई. लेकिन अभी तक विभागीय अधिकारी चांदी के मालिकों का पता नहीं लगा सके हैं

उल्लेखित हो कि वर्तमान में सोने चांदी की कीमत आसमान छू रही है, तथा बाजार में मिली जानकारी के अनुसार सोना जहां 80 हजार प्रति तोला पहुंच चुका है, तो वहीं चांदी भी 93 हजार रुपए किलो को पार कर चुकी है, तथा ऐसे में आम आदमी का सोना चांदी खरीदना भी मुश्किल हो गया है, किंतु उसके बावजूद सोने चांदी की बिक्री आज इतनी भारी मात्रा में है,कि आने वाले समय में दीपावली एवं शादी विवाह का मौसम प्रारंभ होने वाला है,जिसमें सबसे ज्यादा सोने- चांदी की खपत होती है

Back to top button