



शक्ति के जेठा स्थित शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में विश्व मानवाधिकार दिवस एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कलाइयां गोयल की खबर
सक्ति- राष्ट्रीय सेवा योजना और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति में विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का आरंभ में सभी छात्र छात्राओं ने अपना भाषण कविता और पोस्टर प्रस्तुत किया । प्रो यज्ञ राठिया द्वारा मानव अधिकार क्यों मनाया जाता है इसके इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।विश्व युद्ध के बाद की मानव जीवन की हालत बदहाल होने के कारण इसकी आवश्यकता महसूस की गई ।जिसके फलस्वरूप 10 दिसंबर 1948 को यह संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित किया गया। प्रो महेंद्र यादव ने बताया की मानव को जीवन जीने की मूलभूत आवश्यकता की जरूरत होती है जो की उनका अधिकार होता है।जन्म से लेकर मृत्यु तक यह साथ साथ चलता है यदि इन अधिकारों का हनन होता है तो न्यायालय जा सकते है इसके भी प्रावधान किए गए है ।हम सब का कर्तव्य है कि इन अधिकारों का उपयोग करे और इनका उल्लंघन से बचे। प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा सभी को विश्व मानव अधिकार दिवस की शुभकामनाएं दी गई।ये अधिकार हमे जन्म के साथ मिल जाते हेयर इनका उपयोग करना चाहिए यदि कही इसका उल्लंघन होता है तो कानून में सजा का भी प्रावधान किया गया है। अंत में प्रो सोमेश कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्रो यज्ञ राठिया प्रो महेंद्र यादव और समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई
शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति मे कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम “का हुआ आयोजन
सक्ति-महाविद्यालय में 13 दिसंबर 2023 को भारतीय नौसेना और वायु सेना”में कैरियर की संभावनाओं पर एकदिवसीय कैरियर मार्गदर्शन नुपुर राशि पन्ना कलेक्टर जिला सक्ती,सार्जेंट पुरुषोत्तम कुमार गबेल (रिटायर्ड भारतीय वायु सेना) ,और सौरव गबेल (डिप्टी कमांडेंट) इंडियन कोस्ट गार्ड के द्वारा दिया गया। मां सरस्वती वंदना प्रो महेंद्र यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्रा पायल के द्वारा राज्य गीत अरपा पैरी के धार प्रस्तुत किया गया।प्राचार्य डॉ डी पी पाटले द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया।सभी अतिथि का स्वागत किया गया।सार्जेंट पुरुषोत्तम गबेल ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा की असफलता ही हमे सफलता का परिचय कराती है ।लगातार मेहनत करते रहना है सफलता जरूर मिलेगी।उन्होंने वायु सेना में जाने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में सभी छात्र छात्राओं को बताया।आप 50 की उम्र तक भी पढ़ाई करते रहे उनके अनुभव बताते है कि शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नई होती बस आपके मन में रुचि हो जिज्ञासा हो।छात्र छात्राओं को बहुत ही प्रेदनादायक कहानी उनके द्वारा सुनाया गया ।सौरभ गबेल (डिप्टी कमांडेंट इंडियन कोस्ट गार्ड) ने अपनी सेवाओं के बारे में बताया की यह तक आप कैसे पहुंच सकते है ।उन्होंने तीनों सेनाओं के बारे में विस्तार से बताया।नौसेना कोस्ट गार्ड में डिप्टी कमांडेंट बनने के लिए 10 और 12 में कम से कम 70 परसेंट मार्क्स होना चाहिए और बीएससी मैथ्स में होना चाहिए ।फिर एक लिखित परीक्षा फिर मनोवैज्ञानिक परीक्षा मेडिकल जांच होती तब जा के चयन होता है।उन्होंने नौसेना के कार्यों को विस्तार से बताया और छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना द्वारा छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्य पर मेहनत करने को कहा और सतत प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया गया।प्रो डॉ शकुन्तला राज द्वारा आभार व्यक्त करते हुए सबका धन्यवाद दिया गया। प्रो राज ने भी अपना अनुभव साझा किया और छात्रों को प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में प्रो शत्रुघन अनंत, प्रो ललित सिंह, प्रो हेमपुष्पा चंद्रा,प्रो अग्रवाल , प्रो ज्योति यादव प्रो महेंद्र यादव प्रो अजय देवांगन,और समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।





