1,51,000/-रुपये की पुरस्कार राशि जीती बालाजी 108 भिलाई ने, अवसर था अटल प्रीमियर लीग के समापन का, रोमांचक मैच को देखने कड़कडाती ठंड में उमडा क्रिकेट प्रेमियों का जुनून, प्रभारी मंत्री, पूर्व विधायक सहित दिग्गज हस्तियां रही मौजूद




1,51,000/-रुपये की पुरस्कार राशि जीती बालाजी 108 भिलाई ने, अवसर था अटल प्रीमियर लीग के समापन का, रोमांचक मैच को देखने कड़कडाती ठंड में उमडा क्रिकेट प्रेमियों का जुनून, प्रभारी मंत्री, पूर्व विधायक सहित दिग्गज हस्तियां रही मौजूद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 25 दिसंबर 2025 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती दिवस से शक्ति शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में प्रारंभ हुए अटल प्रीमियर लीग रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का 6 जनवरी की रात्रि भव्य समापन हो गया, इस भव्य समापन समारोह को देखने के लिए जहां हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी ठंड के बावजूद खेल मैदान पर डटे रहे तो वहीं इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के दिग्गज मंत्री एवं शक्ति जिले के प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष एवं बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह, भाजपा के जशपुर जिला संगठन प्रभारी अमर सुल्तानिया, भाजपा शक्ति जिले के अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतम सिंह गबेल,श्रीमती विद्या सिदार प्रमुख अतिथि के रूप में पहुंचे थे, अटल प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। रोमांचक मुकाबले में बालाजी 108 भिलाई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाराद्वार की टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। जीत के साथ ही बालाजी 108 भिलाई ने विनर टीम के रूप में गौरव हासिल किया
अटल प्रीमियर लीग के समापन अवसर पर मंच पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा विजेता टीम बालाजी 108 भिलाई को 1 लाख 51 हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।एवम उपविजेता टीम बाराद्वार को 81 हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया,समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से शक्ति जिले के प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करता है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण और शहरी प्रतिभा को मंच मिलता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेलतरा के पूर्व विधायक एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष रजनीश सिंह ने कहा कि अटल प्रीमियर लीग जैसे आयोजन क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूती प्रदान कर रहे हैं और युवाओं को सकारात्मक दिशा दे रहे हैं। इस दौरान मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से प्रदेश और देश को नई प्रतिभाएं मिलेंगी, यह मंच उसी दिशा में एक मजबूत प्रयास है
समापन समारोह के दौरान जहां जमकर आतिशबाजी भी हुई तो वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम की रोशनी को देखते हुए ऐसा लग रहा था मानो दिन का उजाला हो एवं हजारों की संख्या में उपस्थित क्रिकेट प्रेमियों के बीच विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ी मैदान पर थिरजते नजर आए एवं पूरे आयोजन को सफल बनाने में जहां अटल प्रीमियर लीग आयोजन समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा तो वही समिति के अभिषेक शर्मा एवं चिराग अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने इस पूरे आयोजन में सहयोग करने वाले सभी बंधुओ का भी मंच के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही कहा कि यह आयोजन शक्ति शहर में पहली बार भव्य रूप से हुआ है, एवं आने वाले वर्षों में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर गति दी जाएगी





