शक्ति शहर के नारायण सागर तालाब में करी महिलाओं ने छठ मैया की पूजा, छठ पूजा के दौरान क्षेत्र की सुख समृद्धि की भी करी कामना, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रीना गेवाडीन ने कहा- छठ पूजा हम सब की आस्था का प्रतीक




शक्ति शहर के नारायण सागर तालाब में करी महिलाओं ने छठ मैया की पूजा, छठ पूजा के दौरान क्षेत्र की सुख समृद्धि की भी करी कामना, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रीना गेवाडीन ने कहा- छठ पूजा हम सब की आस्था का प्रतीक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 28 अक्टूबर को छठ पूजा के पावन मौके पर नगर पालिका शक्ति की पूर्व उपाध्यक्ष एवं मारवाड़ी महिला जागृति शाखा शक्ति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन के नेतृत्व में महिलाओं ने शहर के प्रसिद्ध नारायण सागर तालाब में जाकर छठ मैया की पूजा अर्चना की, इस दौरान जहां विधिवत पूजा अर्चना करते हुए महिलाओं ने पूरे क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की तो वहीं इस दौरान श्रीमती रीना ने कहा कि छठ पूजा का पूरे देश में एक अलग धार्मिक महत्व है, तथा इस पूजा को जहां पूरे देशवासी उत्साह के साथ करते हैं, तो वहीं शक्ति शहर में भी दशकों से छठ पूजा का आयोजन हो रहा है, एवं इस अवसर पर हम सभी छठ मैया से कामना करते हैं कि पूरे क्षेत्र में सुख समृद्धि व्याप्त करें तथा सदैव सब पर अपनी कृपा बनाए रखें


