महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी समीर सौरभ हुए कैबिनेट मंत्री के हाथों सम्मानित, तिल्दा विकासखंड में 52 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की नियुक्ति पर हुआ समीर का सम्मान
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 14 जुलाई को विकासखंड तिल्दा के ग्राम पंचायत सड्डू में आयोजित एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन पाठ्य पुस्तक निगम के चेयरमैन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त शैलेश नितिन त्रिवेदी ने विकासखंड के एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना के परियोजना अधिकारी समीर सौरभ को सम्मानित किया,तथा यह सम्मान समीर सौरभ को विकासखंड में 52 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की नियुक्ति करने पर सामूहिक रूप से किया गया था
तथा परियोजना अधिकारी समीर सौरभ ने इस सम्मान पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन महिला बाल विकास विभाग की मंशानुरूप वे अपनी जिम्मेदारियों का सजगता से निर्वहन कर रहे हैं, एवं उनके विभाग के सभी कर्मचारी भी उनके कार्यों में सहयोग करते हैं,तथा इस अवसर पर मुख्य अतिथि शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित तरपोगी सेक्टर की सभी नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को विशेष रुप से प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
तथा मुख्य अतिथि ने परियोजना अधिकारी समीर सौरभ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके मार्गदर्शन में तिल्दा विकासखंड में महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं का जहां अच्छे ढंग से संचालन हो रहा है तो वही शासन की योजनाएं भी प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रही है एवं लोगों को इसका लाभ मिल रहा है