छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

जुबानी जंग तेज– कांग्रेस सांसद राहुल पर भाजपा नेता अंकित का बड़ा बयान,अंकित ने कहा– राहुल संसद में रहने के लायक नहीं, उन्होंने दिखा दिया अपना कैरेक्टर, मामला फ्लाइंग किस का, अंकित ने कहा– राहुल ने दिखाया संसद में अपना असली चेहरा

<em>जुबानी जंग तेज-- कांग्रेस सांसद राहुल पर भाजपा नेता अंकित का बड़ा बयान,अंकित ने कहा-- राहुल संसद में रहने के लायक नहीं, उन्होंने दिखा दिया अपना कैरेक्टर, मामला फ्लाइंग किस का</em>, अंकित ने कहा-- राहुल ने दिखाया संसद में अपना असली चेहरा Console Corptech
भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश कर समिति सदस्य अंकित अग्रवाल
<em>जुबानी जंग तेज-- कांग्रेस सांसद राहुल पर भाजपा नेता अंकित का बड़ा बयान,अंकित ने कहा-- राहुल संसद में रहने के लायक नहीं, उन्होंने दिखा दिया अपना कैरेक्टर, मामला फ्लाइंग किस का</em>, अंकित ने कहा-- राहुल ने दिखाया संसद में अपना असली चेहरा Console Corptech
केरल राज्य की वायनाड लोकसभा के सांसद राहुल गांधी

जुबानी जंग तेज– कांग्रेस सांसद राहुल पर भाजपा नेता अंकित का बड़ा बयान,अंकित ने कहा– राहुल संसद में रहने के लायक नहीं, उन्होंने दिखा दिया अपना कैरेक्टर, मामला फ्लाइंग किस का

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-फ्लाइंग किस विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर लगातार हमलावर है. लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद बुधवार को राहुल गांधी ने पहला भाषण दिया. अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन की चर्चा के दौरान वे केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी उनके हमलों पर पलटवार किया और गंभीर आरोप लगाया कि सदन से जाते समय राहुल ने संसद में फ्लाइंग किस का इशारा किया. इसके बाद बीजेपी की कई महिला सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की

तो वही भाजपा युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश नेता अंकित अग्रवाल ने राहुल गांधी की इस ओछी हरकत का विरोध करते हुए कहा की ‘राहुल गांधी अपनी हरकतों से हर दिन बार-बार देश की जनता को दिखा रहे हैं कि किसी भी तरीके से वह संसद में रहने के योग्य नहीं हैं. कल संसद में उन्होंने एक बार फिर संसद में अपना असली चरित्र दिखा दिया. सबसे पहले तो उन्हें अपने व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए

प्रातिक्रिया दे

Back to top button