*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति शहर में 29 अक्टूबर को गोपाष्टमी के पावन मौके पर गौ सेवा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा आयोजन, गिरिराज रेन बसेरा में गौ माताओ के लिए रोटी के संग्रहण के साथ ही गौ सेवा समिति ने स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में किया है गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन

शक्ति शहर में 29 अक्टूबर को गोपाष्टमी के पावन मौके पर गौ सेवा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा आयोजन, गिरिराज रेन बसेरा में गौ माताओ के लिए रोटी के संग्रहण के साथ ही गौ सेवा समिति ने स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में किया है गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन kshititech
गोपाष्टमी पर्व पर होंगे आयोजन

शक्ति शहर में 29 अक्टूबर को गोपाष्टमी के पावन मौके पर गौ सेवा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा आयोजन, गिरिराज रेन बसेरा में गौ माताओ के लिए रोटी के संग्रहण के साथ ही गौ सेवा समिति ने स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में किया है गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शक्ति शहर एवं जिला मुख्यालय गौ सेवा के लिए यहां के गौ सेवकों की सक्रियता से पूरे प्रदेश में जाना जाता है, तथा शहर में जहां शहर के प्रतिष्ठित श्री डीएम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नंदेलीभाटा में श्री वृंदावन गौशाला की स्थापना कर वहां करीब 300 असहाय एवं घायल गौ माताओ की सेवा की जा रही है, तो वहीं शक्ति शहर की गौ सेवा समिति ने भी अपने सेवा कार्यों से एक अलग पहचान स्थापित की है तथा गौ सेवा समिति के कार्यों को देखते हुए जहां विगत महीनो श्री अग्रसेन सेवा संघ की पहल पर शहर के दानदाता सेवाभावी लोगों ने आपस में सहयोग राशि एकत्रित कर घायल गौ माताओ को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के लिए वाहन क्रय कर उन्हें लोकार्पित किया तो वहीं नगर पालिका प्रशासन शक्ति द्वारा भी गौ सेवा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहे हैं

शहर के गिरिराज रेन बसेरा में रोटियां का होगा एकत्रीकरण, गौ सेवक करेंगे वितरण

शक्ति शहर के स्टेशन रोड स्थित गिरिराज रैन बसेरा में गौ सेवक अमरलाल अग्रवाल, कपूरचंद अग्रवाल, मदन मोहन शर्मा, पंडित राधेश्याम शर्मा, ऋषि कुमार गोयल,सहित अनेको गौ सेवकों द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक परिवारों से 20-20 रोटियां एकत्रित करने का कार्यक्रम रखा है, तथा इसके लिए 50 परिवारों से रोटी एकत्रीकरण का लक्ष्य रखकर 29 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे तक गिरिराज रैम बसेरा में रोटियां मंगाई गई है,जिसे गौ सेवक एकत्रीकरण के बाद स्वयं लेकर शहर के विभिन्न स्थानों में गौ माताओ को खिलाएंगे

गौ सेवा समिति ने स्टेशन हनुमान मंदिर में किया है आयोजन

शक्ति शहर की गौ सेवा समिति ने 29 अक्टूबर को शहर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित हनुमान मंदिर में निराश्रित, जख्मी एवं पीड़ित गौ माताओ की पूजा अर्चना तथा महा आरती का आयोजन किया है, एवं इस संबंध में गौ सेवा समिति शक्ति के मयंक ठाकुर एवं सदस्यों ने बताया कि गोपाष्टमी के पावन मौके पर नगर में भ्रमण करने वाली गौ माताओ को समिति द्वारा हरा चारा, गुड़, रोटी आदि अर्पित किए जाएंगे, तथा भक्तों के सहयोग से उपरोक्त समस्त कार्यक्रम किया जाएगा

शहर के वृंदावन गौशाला में भी होगी गोपाष्टमी पर्व पर पूजा अर्चना

शक्ति शहर के नंदेलीभाटा स्थित श्री डीएम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थापित श्री वृंदावन गौशाला में 29 अक्टूबर को सुबह पारिवारिक सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी एवं इस दिन शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग गौशाला में गौ माताओ की सेवा के लिए पहुंचते हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button