अद्वितीय आयोजन- शक्ति जिले में दिखी एकता की मिशाल, भोलेनाथ की नगरी तुर्री धाम से हजारों की संख्या में यूनिटी मार्च में रवाना हुए नागरिक, सांसद, कलेक्टर, एसपी सहित जिले भर के जनप्रतिनिधि रहे मौजूद,अवसर था सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का, जिले वासियों ने कहा- कभी नहीं देखा ऐसा आयोजन,13 किलोमीटर तक पदयात्रा की नागरिकों ने




अद्वितीय आयोजन- शक्ति जिले में दिखी एकता की मिशाल, भोलेनाथ की नगरी तुर्री धाम से हजारों की संख्या में यूनिटी मार्च में रवाना हुए नागरिक, सांसद, कलेक्टर, एसपी सहित जिले भर के जनप्रतिनिधि रहे मौजूद,अवसर था सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक जिम्मेदारी और देशभक्ति की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से जिले में यूनिटी मार्च पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत सरकार द्वारा 6 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ किए गए “यूनिटी मार्च” अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसके तहत सभी जिलों में पदयात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सक्ती जिले में भी यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में तुर्रीधाम से सुबह 9 बजे से शुभारंभ किया गया। सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सर्वप्रथम तुर्रीधाम मंदिर परिसर में भगवान शिव और बुढ़ादेव की पूजा अर्चना कर और सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यापण और दीप प्राज्वलन कर यूनिटी मार्च पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद, कलेक्टर, एसपी सहित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियो, गणमान्य नागरिको, स्कूली बच्चो सहित सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए शपथ भी लिया। यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन तुर्रीधाम से शुरू कर सामुदायिक भवन सक्ती तक किया गया।यूनिटी मार्च पदयात्रा के दौरान सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े द्वारा डड़ाई चौक स्थित अटल चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं इस अवसर पर डडाई चौक में कस्तुरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय नगरदा की छात्राओं द्वारा अनेकता में एकता और सभी को एकजुट होने की थीम पर आकर्षक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। पदयात्रा के दौरान ग्राम अचानकपुर में खैरा के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, असौन्दा के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, और नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। पदयात्रा के ग्राम आसौंदा पहुँचने पर सांसद द्वारा सर्वप्रथम हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की गई एवं यहाँ पर नवधा चौक के चबूतरा में स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक की मनमोहक प्रस्तुति दी गई एवं ताली बजाकर सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया। यूनिटी मार्च पदयात्रा के दौरान सांसद द्वारा ग्राम डोडकी में जैतखाम की पूजा-अर्चना की गई तथा सक्ती नगर स्थित अटल चौक में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और राधा कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर सेजेस कसेर पारा के स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी गई। पदयात्रा का समापन सामुदायिक भवन सक्ती में हुआ
मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश जांगड़े ने सर्वप्रथम सभी जिलेवासियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वी जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने पूरे देश को जोड़ने मे बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। यूनिटी मार्च जैसे आयोजन युवाओं को यह संदेश देते हैं कि हम सब मिलकर एक सशक्त, एकजुट और विकसित राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें। सरदार पटेल ने भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने की दिशा में कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास है। सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने जिस प्रकार देश को एक सूत्र में पिरोया, उसी भावना के साथ हम सबको आगे बढ़ना है। सांसद ने सभी को एकता और भाईचारे की भावना से रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कहा कि यूनिटी मार्च पदयात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारे भीतर एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने का माध्यम है। इस कार्यक्रम से जन-जन में सामाजिक समानता की भावना और राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रसारित होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सक्ती अध्यक्ष श्रीमती द्रोपती कीर्तन चंद्रा, जिला पंचायत सक्ती उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर पटेल, जिला पंचायत जांजगीर चांपा उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरिहा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, जिला पंचायत सदस्य श्री आयुष शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आशा साव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राठौर, जनपद पंचायत जैजैपुर अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा परदेशी खुटे, जनपद पंचायत माल खरौदा अध्यक्ष श्री कवि शरण वर्मा, नगर पालिका परिषद सक्ती उपाध्यक्ष श्री श्याम भरत यादव, श्री जगन्नाथ पाणीग्रही, श्री टिकेश्वर गबेल, श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव, श्री अभिषेक शर्मा, श्री रामनरेश यादव, खेल मंत्रालय से उप निदेशक श्री दिनेश यादव, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, अपर कलेक्टर श्री के एस पैकरा, एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रीति पवार, नगर पालिका परिषद सक्ती सीएमओ श्री प्रहलाद पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूजा अग्रवाल, श्री श्रवण गभेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारीगण, शिक्षकगण, विद्यालयीन छात्र-छात्राएँ एवं बड़ी संख्या गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र छात्राए और जिलेवासी उपस्थित रहे








