IAS वासु जैन के नेतृत्व में शक्ति जिले में होगा सुशासन तिहार का आयोजन, जिला नोडल अधिकारी के रूप में कलेक्टर ने नियुक्त किया जैन साहब को, अनुविभाग स्तर पर एसडीएम तो वहीं जनपद स्तर पर CEO होंगे नोडल अधिकारी


IAS वासु जैन के नेतृत्व में शक्ति जिले में होगा सुशासन तिहार का आयोजन, जिला नोडल अधिकारी के रूप में कलेक्टर ने नियुक्त किया जैन साहब को
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश की विष्णु देव साय की सुशासन वाली सरकार के कार्यों को सुशासन तिहार के रूप में शक्ति जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आईएएस वासु जैन जिला नोडल अधिकारी के रूप में गति देंगे, इसके लिए बाकायदा शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने सुशासन तिहार के लिए जिला स्तरीय टीम का गठन किया है, एवं कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला-सक्ती (छ.ग.) के जारी पत्र क्रमांक /1392/सुशासन तिहार सक्ती, दिनांक 07/04/2025 के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री जी के अर्द्ध शासकीय पत्र के 31 दिनांक 04.04.2025 एवं छत्तीसगढ़ शासन, मुख्यमंत्री सचिवालय, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर, के पत्र कमांक 34/सु.ति./मुमंस/2025 नवा रायपुर दिनांक 06.04.2025 के अनुसार सुशासन तिहार 2025 के तहत शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करने तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित किया जाना है,सुशासन तिहार 2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किये जायेगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाना है। इस त्योहार को सुव्यवथित बनाने के लिए निम्नानुसार अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख दर्शित स्थल पर समुचित व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है
जिला दंडाधिकारी जिला- शक्ति द्वारा जारी आदेश में श्री वासु जैन (आई.ए.एस) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती को जिला नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही श्री अरूण कुमार सोम अनुविभागीय अधिकारी (रा०). सक्ती को अनुभाग स्तरीय नोडल अधिकारी,श्री रूपेन्द्र पटेल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मालखरौदा को अनुभाग स्तरीय नोडल अधिकारी,श्री बालेश्वर राम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा को अनुभाग स्तरीय नोडल अधिकारी,श्रीमती प्रीति पवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शक्ति को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी,सुश्री वर्षारानी चिकनजुरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी,श्री संदीप कश्यप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी,श्री सी. के आदिले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डभरा को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी एवं शक्ति जिले की सभी ग्राम पंचायतो के सचिव/रोजगार सहायक संबंधित ग्राम पंचायतो को ग्राम पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, साथ ही आदेश में शक्ति जिले के जिला दंडाधिकारी कलेक्टर ने कहा है कियह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा