अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में स्कूली बच्चों को हुआ अध्यापन सामग्री का वितरण, परसदा खुर्द के सरकारी स्कूल पहुंचे पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष राजू ने कहा– बालिकाएं शिक्षित होगी, तभी समाज एवं राष्ट्र का विकास संभव, 200 बच्चों को किया गया शिक्षण सामग्रियों का वितरण
अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में स्कूली बच्चों को हुआ अध्यापन सामग्री का वितरण, परसदा खुर्द के सरकारी स्कूल पहुंचे पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष राजू ने कहा– बालिकाएं शिक्षित होगी, तभी समाज एवं राष्ट्र का विकास संभव
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश की नवगठित जिला इकाई शक्ति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू के नेतृत्व में सम्मेलन के पदाधिकारी/ सदस्यों ने शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत परसदाखुर्द के सरकारी स्कूल पहुंचकर वहां अध्यापन कार्य कर रहे लगभग 200 नन्हे मुन्ने बच्चों को स्कूली कापी, पेन, हैंड वॉश एवं अन्य अध्यापन सामग्रियों का वितरण करते हुए उनका मुंह मीठा भी कराया, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना तथा शिक्षा की अनिवार्यता को लेकर जागरूक करना ही हम सभी का मुख्य उद्देश्य है
जिला अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा बालिकाएं जब तक शिक्षित नहीं होगी तब तक राष्ट्र का विकास संभव नहीं है, बालिकाएं शिक्षित होगी तो वे इस समाज को एवं राष्ट्र को अपना योगदान दे सकेंगी तथा आज अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा भी पूरे देश में बालिकाओं की शिक्षा को लेकर समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, एवं बेटियों की सुरक्षा को लेकर भी आज अग्रवाल समाज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहा है, इस दौरान बच्चों में भी काफी प्रसन्नता देखी गई तथा विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने भी आगंतुक सामाजिक पदाधिकारीयो का स्वागत अभिनंदन किया, इस मौके पर प्रमुख रूप से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई शक्ति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू, प्रदेश मंत्री मनीष कथूरिया, जिले के महामंत्री महेंद्र जिंदल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे
ज्ञात हो की अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की नवगठित जिला इकाई शक्ति द्वारा अपनी स्थापना के अल्पकाल में ही शक्ति जिले में विभिन्न रचनात्मक तथा सेवा के काम किया जा रहे हैं, एवं राजकुमार अग्रवाल राजू के नेतृत्व में जहां इस संगठन ने विभिन्न कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया है तो वहीं पूरे जिले में यह संगठन मजबूती एवं सक्रियता के साथ काम कर रहा है