छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

जी-20 जनभागीदारी पखवाड़े के तहत शासकीय प्राथमिक शाला गौरमुडॉ में हुए विभिन्न कार्यक्रम, वृक्षारोपण सहित विद्यालय परिवार में दिखा उत्साह, बच्चों के पलकों को दिलाई गई शपथ, सरपंच गौरीशंकर यादव भी रहे मौजूद

<em>जी-20 जनभागीदारी पखवाड़े के तहत शासकीय प्राथमिक शाला गौरमुडॉ में हुए विभिन्न कार्यक्रम, वृक्षारोपण सहित विद्यालय परिवार में दिखा उत्साह</em>, बच्चों के पलकों को दिलाई गई शपथ, सरपंच गौरीशंकर यादव भी रहे मौजूद kshititech
शक्ति विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला गौरमुड़ा में g20 जनभागीदारी पखवाड़े के तहत आयोजित कार्यक्रम

जी-20 जनभागीदारी पखवाड़े के तहत शासकीय प्राथमिक शाला गौरमुडॉ में हुए विभिन्न कार्यक्रम, वृक्षारोपण सहित विद्यालय परिवार में दिखा उत्साह

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-G 20 जनभागीदारी पखवाड़ा अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार व नूपुर राशि पन्ना जिला कलेक्टर सक्ती के निर्देशन में राधेश्याम शर्मा बी आर सी के मार्गदर्शन में दिनांक 16 जून 2023 को शा प्रा शाला गौरमुड़ा में जन भागीदारी व शाला विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक ,शाला में बच्चों की शत प्रतिशत दर्ज व उपस्थित संबंधित एवम आगामी सत्र की कार्ययोजना बनाने हेतु किया गया जिसमें पालकों को शपथ दिला कर सरपंच व गणमान्य नागरिकों की मदद से वृक्षारोपण किया गया,इसके पश्चात शाला के शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा डोर -टू-डोर सर्वे कर 6 वर्ष के बच्चों को शाला प्रवेश कराया गया,उक्त कार्यक्रम में आशमणी सिदार प्र पा गौरमुड़ा, सुनीता सिदार प्र पा हरदा, शकुंतला सिदार सहा शिक्षक,राकेश सिदार,गौरीशंकर यादव सरपंच, सविता चौहान, शैल पटेल,सरिता पटेल,समुन्द कुँवर सिदार नीलम सिदार,सुशीला,त्रिवेणी बाई ,सरोजनी,पुष्पलता, सरस्वती सिदार आंगन बाड़ी कार्यकर्ता,टेक चंद चौहान,फिरोज कंवर,रामप्रसाद सिदार,गौतम सिदार,श्याम लाल चौहान,सोमेश्वर चौहान,रामसिंह नेताम,संतोष सिदार, पंचू सिदार व नर्सिंग सिदार सहित शाला के बच्चे उपस्थित रहे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button