*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती
स्वर्गीय दीनदयाल खेतान दीनू कमांडो का बारहवां एवं पगड़ी रस्म कार्यक्रम 9 नवंबर को शक्ति में


स्वर्गीय दीनदयाल खेतान दीनू कमांडो का बारहवां एवं पगड़ी रस्म कार्यक्रम 9 नवंबर को शक्ति में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के प्रतिष्ठित खेतान परिवार के सदस्य दीनदयाल खेतान दीनू कमांडो का विगत दिनांक- 28 अक्टूबर 2025 दिन^ मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया था, जिनका बारहवां एवं पगड़ी रस्म कार्यक्रम आगामी दिनांक- 9 नवंबर 2025 दिन -रविवार को शाम 4:00 बजे उनके निवास शारदानंद बर्तन भंडार हटरी-हॉस्पिटल रोड सक्ति के बगल में रखा गया है, दीनदयाल खेतान के निधन पर जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति,अग्रवाल सभा सहित विभिन्न संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है


