


शक्ति जिले में TL की मीटिंग से सरकारी विभागों की योजनाओं की हो रही लगातार मॉनिटरिंग, जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं,ईंट भट्ठे से वापस लौटे मजदूरों ने भी दिया कलेक्टर को धन्यवाद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्य और विभागीय कार्यों की विसतार से समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में आदर्श आचार संहिता के पालन कराने हेतु एस.एस.टी.,एफ.एस.टी,वी.एस.टी. दलों के गठन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए सर्व संबंधित विभागीय अधिकारीयों को अपने अधीनस्थ कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों की निर्वाचन कार्य से संबंधित पी.पी.इ.एस. सॉफ्टवेयर में समय पर एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिये,साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में धान उठाव की स्थिति का समीक्षा करते हुए जल्द उठाव कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही राईस मिलों का निरीक्षण कर राईस मिलरों को जारी डीओ की मात्रा एवम चावल जमा की मात्रा की जांच करने और गड़बड़ी होने पर मिलर्स के ऊपर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त विभागवार आवेदनों के जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए एसडीएम और तहसीलदारों को अविवादित नामांतरण, अविवादित खाता विभाजन, सीमांकन सहित समस्त राजस्व प्रकरणों को समय सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिए,इसी प्रकार समय सीमा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने पुतरी मईया अस्पताल का जीर्णोद्धार कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अग्निवीर भर्ती की समीक्षा करते हुए जिले में अग्निवीर भर्ती के लिए कोचिंग प्रारंभ करने के साथ ही युवाओं को एनडीए की तैयारी कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने पीएम श्री स्कूलों की व्यय स्थिति, महतारी वंदन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, लोकसेवा गारंटी अधिनियम, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल बोर्ड लगाने, स्टेडियम व बैडमिंटन कोर्ट निर्माण, कृषकों के लंबित ई-केवाइसी कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, अपर कलेक्टर एवं एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी भगत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालेश्वर राम, संयुक्त कलेक्टर के. एस. पैकरा, एसडीएम पंकज डाहिरे, एसडीएम अरूण कुमार सोम, जिला कोषालय अधिकारी दशरथ प्रसाद सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल. खरे सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे
कलेक्टर ने साप्ताहिक जनदर्शन के माध्यम से सुनी आमलोगों की विभिन्न समस्याएं,आज जनदर्शन में कुल 61 आवेदन हुए प्राप्त
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्रीमती पन्ना द्वारा जनदर्शन में प्राप्त होने वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण कराने के उद्देश्य से संबंधित विभागीय अधिकारियो की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है। जनदर्शन में आज कुल 61 आवेदन प्राप्त हुए है,जनदर्शन में आज मालखरौदा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुदरी निवासी श्रीमती श्रद्धा चौहान ने राशन कार्ड बनवाने के संबंध में आज सप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुँची। उन्होंने बताया कि उनके शादी हुए 14 वर्ष हो गए हैं लेकिन अभी तक राशन कार्ड नहीं बन पाया है जिसके लिए वह आज सप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंची। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारी को नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए, जिस पर जिला खाद्य अधिकारी श्री अमृत कुजूर ने तत्काल आवेदक के नाम से राशन कार्ड बनवाकर कलेक्टर के हाथों कार्ड प्रदान किया गया,इसी प्रकार विकासखंड मालखरौदा के ग्राम सकर्रा निवासी श्री पंकज चंद्रा पिता स्व श्री हरवंश चंद्रा ने मृतक श्री हरवंश चंद्रा के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ती करने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे। इसी प्रकार जैजैपुर तहसील के ग्राम दतौद निवासी श्री पंचराम राही ने मछली पालन के लिए लोन के संबंध में आवेदन सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा राजस्व, आवास, पेंशन भुगतान, भूमि विवाद, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है
जिला प्रशासन के त्वरित प्रयास से 80 मजदूर सकुशल आए अपने घर,कलेक्टर और एसपी को मजदूरों ने मिलकर दिया धन्यवाद
सक्ति- सक्ती जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्राभांठा सरपंच के द्वारा कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा को आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उनके गांव के लगभग 19 परिवारों में से करीब 80 मजदूर ( महिला पुरुष एवम् बच्चे) ईट भट्ठा में काम करने के लिए पिठूरिया, रांची (झारखंड) गए हैं, जिसे ईट भट्ठा के ठेकेदार के द्वारा वहां पर प्रताड़ित किया जा रहा है तथा वापस आने नहीं दिया जा रहा है। मजदूरों के द्वारा सरपंच को मदद हेतु एक आवेदन भेजा गया है जिसमें मजदूरों ने अपनी समस्या को ग्राम सरपंच को अवगत कराते हुए वापस लाने जिला प्रशासन से गुहार लगाई, जिस पर जिला कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा तत्काल रांची के स्थानीय पुलिस अधीक्षक से बात कर मजदूरों को छुड़ाने के लिए प्रयास करने कहा गया, जिस पर तत्काल 15 मिनट के भीतर स्थानीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम भेजकर मजदूरों को वापस भेजने का प्रबंध किया गया। 80 मजदूर दिनांक 24.02.2024 को ट्रेन में बैठकर 25.02.24 को सकुशल अपने गृह जिला सक्ती पहुंच गए हैं। आज दिनांक 27.02.24 को मजदूर अपने परिवार सहित ग्राम पंचायत के सरपंच तथा अन्य लोगों के साथ कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर उन्हें अपना धन्यवाद ज्ञापित किए, कलेक्टर और एसपी के द्वारा सभी को समझाइए दिया गया।