शक्ति में कल दिव्यांग जोड़ों की बजेगी शहनाई- शहर में निकलेगी बग्गियों पर बारात, शहर वासी करेंगे स्वागत,हटरी धर्मशाला में 09 दिव्यांग जोड़ों की होगी विवाह की रस्म, गायत्री परिवार शक्ति सहित स्काउट गाइड के बच्चे कर रहे सहयोग, 7 मार्च को मेहंदी रस्म में संगीत के साथ हुआ कार्यक्रम, दिव्यांग विवाह आयोजन समिति कर रही है आयोजन




शक्ति में कल दिव्यांग जोड़ों की बजेगी शहनाई- शहर में निकलेगी बग्गियों पर बारात, शहर वासी करेंगे स्वागत,हटरी धर्मशाला में 09 दिव्यांग जोड़ों की होगी विवाह की रस्म, गायत्री परिवार शक्ति सहित स्काउट गाइड के बच्चे कर रहे सहयोग, 7 मार्च को मेहंदी रस्म में संगीत के साथ हुआ कार्यक्रम, दिव्यांग विवाह आयोजन समिति कर रही है आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर में 8 मार्च की सुबह 09 दिव्यांग जोड़ों की बारात धूमधाम के साथ बग्गियों में बैंड बाजे के साथ शहर के प्रमुख मार्गों पर निकलेगी तथा शहर की दिव्यांग विवाह आयोजन समिति ने नव जोड़ों के सामूहिक विवाह का आयोजन हटरी धर्मशाला शक्ति में किया है, जिसके लिए 7 मार्च की शाम मेहंदी की रस्म संगीतमय संपन्न हुई, जिसमें भारत स्काउट गाइड के बच्चों ने जहां दिव्यांग जोड़ों को मेहंदी लगाई तो वही इस अवसर पर आयोजन समिति के भी सदस्य एवं सहयोगी उपस्थित रहे, तथा 6 मार्च की रात्रि से ही प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से दिव्यांग जोड़े शक्ति पहुंच चुके हैं एवं उनका विवाह कार्यक्रम धूमधाम के साथ सभी रस्मो के साथ संपन्न होगा
एवं आयोजन समिति ने भी सभी शहर वासियों को इस दिव्यांग सामूहिक विवाह में शामिल होकर अपना आशीर्वाद देने की अपील की है,तथा 8 मार्च की सुबह 12:00 बजे से शहर की श्री गायत्री शक्तिपीठ के सदस्यों द्वारा विधिवत, रीति रिवाज के साथ विवाह की रस्म पूरी कराई जाएगी एवं विवाह के पश्चात नवयुगल दंपतियों को दहेज की सामग्री भी प्रदान की जाएगी,जिसमें उनके दैनिक उपयोग की समस्त सामग्रीया शामिल हैं तथा आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि जन सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हो रहा है, तथा इस आयोजन को भव्य रूप से इसे कराया जा रहा है