*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के जेठा में टोल प्लाजा की गुंडागर्दी, नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन ने सोपा कलेक्टर साहब को ज्ञापन, कलेक्टर साहब ने कहा- नहीं बर्दाश्त होगी ऐसी हरकतें, घटना पर बड़ा सवाल- क्या टोल प्लाजा संचालक को अधिकार है किसी गांव जाने वाले आम रास्ते को बंद करने का

शक्ति के जेठा में टोल प्लाजा की गुंडागर्दी, नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन ने सोपा कलेक्टर साहब को ज्ञापन, कलेक्टर साहब ने कहा- नहीं बर्दाश्त होगी ऐसी हरकतें, घटना पर बड़ा सवाल- क्या टोल प्लाजा संचालक को अधिकार है किसी गांव जाने वाले आम रास्ते को बंद करने का kshititech
जिला प्रशासन ने हटाए गांव जाने वाली सड़क से टोल प्लाजा द्वारा लगाए गए खंबे
शक्ति के जेठा में टोल प्लाजा की गुंडागर्दी, नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन ने सोपा कलेक्टर साहब को ज्ञापन, कलेक्टर साहब ने कहा- नहीं बर्दाश्त होगी ऐसी हरकतें, घटना पर बड़ा सवाल- क्या टोल प्लाजा संचालक को अधिकार है किसी गांव जाने वाले आम रास्ते को बंद करने का kshititech
जिला प्रशासन ने हटाए गांव जाने वाली सड़क से टोल प्लाजा द्वारा लगाए गए खंबे
शक्ति के जेठा में टोल प्लाजा की गुंडागर्दी, नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन ने सोपा कलेक्टर साहब को ज्ञापन, कलेक्टर साहब ने कहा- नहीं बर्दाश्त होगी ऐसी हरकतें, घटना पर बड़ा सवाल- क्या टोल प्लाजा संचालक को अधिकार है किसी गांव जाने वाले आम रास्ते को बंद करने का kshititech
जिला प्रशासन ने हटाए गांव जाने वाली सड़क से टोल प्लाजा द्वारा लगाए गए खंबे

शक्ति के जेठा में टोल प्लाजा की गुंडागर्दी, नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन ने सोपा कलेक्टर साहब को ज्ञापन, कलेक्टर साहब ने कहा- नहीं बर्दाश्त होगी ऐसी हरकतें

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- जिला मुख्यालय शक्ति से लगे जेठा में टोल प्लाजा संचालक की गुंडागर्दी का एक नया मामला सामने आया है, टोल प्लाजा संचालक ने प्लाजा से लगकर कुछ ही दूरी पर गांव जाने वाले रास्ते में भी लोहे के बड़े खंबे लगाकर अपनी मनमानी दिखाई है, तथा पूरे मामले की जानकारी लगने पर जहां नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन शक्ति जिला इकाई के अध्यक्ष रामनरेश यादव के नेतृत्व में कलेक्टर साहब को ज्ञापन दिया गया तो वही शक्ति के कलेक्टर अमृत विकास तोपनों ने भी उपरोक्त मामले में तत्काल अपने प्रशासनिक अधिकारियों को भेजकर इसकी जांच करवाई तथा मौके पर लोहे के खंबे लगे हुए थे, जिसे तत्काल हटाकर रास्ता सामान्य किया गया है, वहीं टोल प्लाजा संचालक की आए दिन गुंडागर्दी से लोग परेशान हो गए हैं तथा टोल प्लाजा लगने से पहले ही यहां इसे न लगाने की प्रमुखता से मांग की गई थी, किंतु तकनीकी कारणों के चलते यह स्थगित नहीं हो पाया, किंतु आज टोल प्लाजा का लगना पूरे जिले के नागरिकों के लिए एक बड़ा परेशानी का सबब बन गया है

नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन शक्ति जिले में कलेक्टर साहब को दिया ज्ञापन

सक्ती टोल प्लाजा के कर्मी द्वारा अवैध रूप से बाईपास रोड को जाम किया गया,उक्त संबंध में नागरिक सुरक्षा फाउडेशन के जिलाध्यक्ष द्वारा तत्काल जिलाधिकारी को फोन कर सूचना दी, नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन शक्ति जिला इकाई के रामनरेश यादव ने बताया की -टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से आम रास्ता को बाधित किया रास्ता में खंभे और बीच में डिवाइडर लगा मार्ग अवरोध किया गया और रोड के बगल में बड़ा गड्ढा कर दिया जिससे विगत रात्रि एक कार दुर्घटनाग्रता हुआ । आए दिन टोला प्लाजा के कर्मी द्वारा आमजनों से दुर्व्यवहार और दादागिरी करते रहते है । जिससे आमजन और शासकीय कार्य से जाने वाले लोग परेशान रहते है,छत्तीसगढ नागरिक सुरक्षा फाउडेशन सक्ती के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने बताया कि मैं स्वयं जिला कार्यालय जा रहे था, एवम मेरे साथ मे फाउंडेशन के मीडिया सह प्रभारी देवाशीष पटेल,ओंकार यादव भी थे,उनको जानकारी होने पर उन्होंने इस विषय में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जिसके बाद प्रशासन के द्वारा अवैध रूप से रखे गए खंभे को जेसीबी मशीन के द्वारा हटाया गया।
उक्त कार्यवाही में संयुक्त कलेक्टर श्री पैकरा जी और पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर विकास राठौर कार्यवाही में उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button