शक्ति के तीन व्यापारी नेताओं को मिली चेंबर में बड़ी जिम्मेदारी- मनीष कथूरिया प्रदेश उपाध्यक्ष, सुमित सराफ प्रदेश मंत्री एवं पेट्रोल पंप व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को बनाया गया चेंबर का संरक्षक, चेंबर की शक्ति इकाई के अध्यक्ष मुकेश बंसल की अनुशंसा पर प्रदेश ने करी नियुक्तियां




शक्ति के तीन व्यापारी नेताओं को मिली चेंबर में बड़ी जिम्मेदारी- मनीष कथूरिया प्रदेश उपाध्यक्ष, सुमित सराफ प्रदेश मंत्री एवं पेट्रोल पंप व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को बनाया गया चेंबर का संरक्षक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के विगत महीनो संपन्न चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी द्वारा चेंबर के संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल की जा रही है, तथा प्रदेश के सभी शहरों में चेंबर संगठन से जुड़े सक्रिय व्यापारियों को जहां बड़ी जिम्मेदारी देकर पदाधिकारी के रूप में मनोयन किया जा रहा है, तो इसी श्रृंखला में शक्ति जिले के चेंबर ऑफ कॉमर्स के जुझारू सदस्य मनीष कथूरिया को प्रदेश उपाध्यक्ष की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, साथ ही शक्ति शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स बनवारी लाल प्रेमचंद सराफ के संचालक सुमित सराफ को प्रदेश मंत्री बनाया गया है, तो वहीं शहर के विष्णु प्रसाद अग्रवाल को चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक का दायित्व सोपा गया है,शक्ति शहर के व्यापारी नेताओं को मिली इन जिम्मेदारियो पर शहर वासियों एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही नवनियुक्त सभी पदाधिकारियो ने भी कहा है कि चेंबर के प्रदेश संगठन ने उन्हें जो दायित्व दिया है,वे पूरी निष्ठा एवं सजगता के साथ इसका निर्वहन करेंगे एवं चेंबर के संगठन को मजबूत बनाते हुए अधिक से अधिक व्यापारी बंधुओ को सदस्यता दिलाएंगे
