अबकी बार खाटू का फागुन मेला भी होगा अल्टीमेट- कन्हैया मित्तल, कीर्तन के मंच से प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल ने कहा- महाराज मानवेंद्र जी जैसे युवा तुर्क के नेतृत्व में खाटू का होगा और विकास, महाराज जी के मंत्री पद पर सुशोभित होने पर मंच के माध्यम से मित्तल ने दी शब्दों की अद्भुत बधाई



अबकी बार खाटू का फागुन मेला भी होगा अल्टीमेट- कन्हैया मित्तल, कीर्तन के मंच से प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल ने कहा- महाराज मानवेंद्र जी जैसे युवा तुर्क के नेतृत्व में खाटू का होगा और विकास
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू धाम की श्याम मंदिर कमेटी के नवनिर्वाचित मंत्री महराज महेंद्र सिंह चौहान की अद्वितीय कार्यक्षमता एवं धर्म के प्रति उनकी सक्रिय भागीदारी को दुनिया के प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल ने भी सार्वजनिक कीर्तन के मंच के माध्यम से कहा कि श्री श्याम मंदिर कमेटी में महाराज मानवेन्द्र सिंह चौहान जी जैसे युवा खून मंत्री जैसे पद को सुशोभित कर रहे हैं, तथा इस वर्ष का फागुन मेला भी जरूर अल्टीमेट होगा एवं पूरे खाटू धाम को अद्भुत तरीके से सजाया जाएगा तो वहीं हम सभी खाटू वाले श्याम जी से भी प्रार्थना करते हैं कि इस नई मंदिर कमेटी को और अधिक काम करने की ऊर्जा दे तथा खाटू धाम को आने वाले श्याम भक्तों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाते हुए इसका विस्तार करें
महाराज मानवेंद्र सिंह चौहान जी भी थे मंच पर मौजूद
इस दौरान मंच पर उपस्थित महाराज श्री मानवेंद्र सिंह चौहान जी ने भी कहा कि श्री श्याम मंदिर कमेटी को मिल रहा भक्तों का आशीर्वाद हमारे लिए एक बड़ी ऊर्जा का काम करता है, तथा मैं पूरे दुनिया के श्याम भक्तों धर्म प्रेमियों का दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि आप सभी का आशीर्वाद निश्चित रूप से बाबा श्याम की नगरी खाटू धाम को एक दुनिया के बड़े धर्मस्थल के रूप में पहचान दे रहा है, तथा श्री श्याम मंदिर कमेटी को भी मिल रहा आप सभी का सहयोग हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है


