कांग्रेस विचारधारा की यह महान यात्रा हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी- डॉक्टर चरण दास महंत, 28 दिसंबर को शक्ति एवं जांजगीर चांपा जिले के कांग्रेस जनों ने मनाया 141 वां स्थापना दिवस, सैकड़ो की संख्या में पहुंचे विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता




कांग्रेस विचारधारा की यह महान यात्रा हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी- डॉक्टर चरण दास महंत, 28 दिसंबर को शक्ति एवं जांजगीर चांपा जिले के कांग्रेस जनों ने मनाया 141 वां स्थापना दिवस
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-28 दिसम्बर को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 141 वें स्थापना दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर शक्ति जिला और जांजगीर चांपा जिला के संयुक्त तत्वाधान में शक्ति विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झरना में संपन्न हुआ,इस कार्यक्रम में सक्ति विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉक्टर चरण दास महंत ने कहा की कांग्रेस पार्टी के लिए 140 वर्ष का यह सफर भारतीय लोकतंत्र और स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को दर्शाता है,तथा दोनों जिला के एक साथ कार्यकर्ताओं का उपस्थित संगठन की एकता और आपसी समन्वय को मजबूत करता है,कार्यक्रम को जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह,जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू,जांजगीर चाम्पा विधायक व्यास कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल, जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चाम्पा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन सहित अनेको नेताओ ने सबिधित किया
स्थापना दिवस के कार्यक्रम में जहांगीर चांपा एवं शक्ति जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के लोग पहुंचे तो वहीं इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के स्थापना के समय से दिवंगत नेताओं को भी श्रद्धांजलि दी गई साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी स्थापना दिवस के इस आयोजन को लेकर उत्साह देखा गया तथा यह पहला अवसर था जब दो जिलों का संयुक्त कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी पार्टी संगठन के प्रति सदैव निष्ठा बनी रहे, इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के बलराम प्रसाद पांडेय,नरेश गेवाडीन, किसान कांग्रेस कमेटी शक्ति जिले के अध्यक्ष साधेश्वर गबेल, कृषि उपज मंडी शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि रूप नारायण साहू बाराद्वार,राजीव जायसवाल,श्रीमती मेनका जायसवाल, रविंद्र शर्मा,कन्हैया कंवर, अमित राठौर, जागेश्वर सिदार,जिवेन्द्र राठौर, सुश्री कुसुम यादव, नारायण प्रसाद गबेल सहित दोनों जिला के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमन नागरिक उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन किसान कांग्रेस कमेटी शक्ति जिले के अध्यक्ष साधेश्वर कुमार गबेल और आभार प्रदर्शन पूर्व मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू ने किया
नेता प्रतिपक्ष महंत जी ने स्थापना दिवस पर दिया कार्यकर्ताओं को संदेश
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 141वें स्थापना दिवस पर शक्ति के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने देश व प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सत्य, अहिंसा, सेवा, बलिदान व देशप्रेम से ओत प्रोत वैचारिक यात्रा पर हम सबको गर्व है। कांग्रेस विचारधारा की ये महान यात्रा हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी।जय हिंद.. जय कांग्रेस







