
सक्ति- छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर ने 19 सितंबर 2023 को एक आदेश जारी कर पूर्व में घोषित 22 सितंबर के नवाखाई हेतु एक्षिक अवकाश में संशोधन कर अब उसे 20 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है, तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा उपरोक्त आदेश की प्रतिलिपि समस्त सरकारी दफ्तर में प्रेषित कर दी गई है, बता दें कि 5 दिन से कंटिन्यू राज्य सरकार के सरकारी दफ्तरों में छुट्टियां चल रही हैं, शनिवार, रविवार, सोमवार हरतालिका तीज तीजा ,19 सितंबर को गणेश चतुर्थी एवं अब 20 सितंबर को भी एक्षिक अवकाश हो गया है, तथा यह अवकाश नवाखाई के लिए घोषित किया गया है