आठ दशक पुराने चांपा के अखाड़ा तोड़े जाने का विरोध हुआ तेज,यादव समाज ने खोला मोर्चा,यादव समाज के गौरव गुरुजी मोहित राम यादव का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त,यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,दोषियो पर कार्यवाही की मांग, जिला अध्यक्ष हितेश यादव ने कहा- अखाड़े का हो पुनः निर्माण, अन्यथा होगा बड़ा आंदोलन
चांपा में अखाड़ा तोड़े जाने का विरोध हुआ तेज,यादव समाज ने खोला मोर्चा,यादव समाज के गौरव गुरुजी मोहित राम यादव का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त,यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,दोषियो पर कार्यवाही की मांग, जिला अध्यक्ष हितेश यादव ने कहा- अखाड़े का हो पुनः निर्माण, अन्यथा होगा बड़ा आंदोलन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- जांजगीर चांपा जिले का चांपा शहर कोसा कांसा कंचन के साथ कुश्ती कला की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखता है, जिसे रोशन करने वाले यादव समाज के गौरव स्व गुरुजी मोहित राम यादव द्वारा सन 1952 में श्री हनुमान व्यायाम शाला की स्थापना की गई थी,इन 72 वर्षों में इस व्यायाम शाला ने कुश्ती प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है,ऐसे प्राचीन विरासत को डोंगाघाट मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों व मंदिर के सर्वांराकर द्वारा तोड़े जाने की घटना को यादव समाज ने निंदनीय बताया है
इस संबंध में यादव समाज का कहना है कि यादव समाज के गौरव मोहित राम यादव का अपमान समाज बर्दास्त नहीं करेगा,जिला यादव समाज के अध्यक्ष हितेश यादव ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है,एवम श्री हनुमान व्यायाम शाला अखाड़ा भवन को तोड़ने वालों पर कार्यवाही की मांग करते हुए शीघ्र नवीन अखाड़े का निर्माण एवं हनुमान जी व गुरु जी मोहित राम यादव की प्रतिमा की पुन स्थापना की मांग की है,साथ ही मांग पूरा नहीं होने पर यादव समाज द्वारा जिला भर के यादव समाज के बंधुओ को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है
इस संबंध में एक भेंटवार्ता में यादव समाज के जिला अध्यक्ष हितेश यादव ने बताया कि चांपा डोंगाघाट में स्थित श्री हनुमान व्यायाम शाला का इतिहास बहुत ही पुराना है, जिसे गुरुजी मोहित राम यादव द्वारा तपसी बाबा एवं अयोध्या के महाराज के निर्देश पर किया गया था तब से लेकर अब तक अखाड़ा भवन में काबीज श्री हनुमान व्यायाम शाला चांपा को कुश्ती कला के क्षेत्र में गौरव प्रदान करने वाले स्वर्गीय गुरुजी मोहित राम यादव के त्याग तपस्या परिश्रम का स्थल माना जाता है जिसे डोंगाघाट मंदिर सर्वराकार व ट्रस्ट समिति सदस्यों के द्वारा अखाड़ा भवन का ताला तोड़कर उसे ध्वस्त कर दिया गया है। यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने अपने ज्ञापन में कहा है कि अवैधानिक रूप से की गई इस कृत्य में भवन का ताला तोड़कर अखाड़ा संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है, वहीं हनुमान जी एवं गुरुजी मोहित राम की मूर्ति का अनादर किया गया है, यह सब बिना सूचना के चुपचाप किया गया है,जो कि अन्याय पूर्ण घटना है,जिसके लिए कड़ी कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला यादव समाज की ओर से हितेश यादव, गिरधारी यादव,सुरेश यादव दीपक यादव,विष्णु यादव, अमित यादव,धर्मेंद्र यादव,आर.पी.यादव,सतीश यादव,कृपाराम यादव,सोनू यादव,लखन यादव,रामप्रसाद यादव,शिवनारायण यादव,सुरेंद्र यादव,श्याम यादव,सोनू यादव,दुष्यंत यादव,रामाश्रय यादव,नरसिंह यादव,संजय यादव,नरेंद्र यादव,राकेश यादव,शिवम यादव,अनुराग यादव,भोला यादव आदि यादव समाज के प्रतिनिधी शामिल थे