*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

रायपुर के किंग्स टाउन सोसायटी डूडा में मची है गणपति महोत्सव की धूम, प्रतिदिन पूजा अर्चना के साथ ही हो रहे विभिन्न आयोजन, शहर की आलीशान सोसाइटी है किंग्स टाउन, समिति के सदस्य अमित गौतम ने कहा- प्रथम वर्ष में ही समिति के नागरिकों की आस्था अकल्पनीय

रायपुर के किंग्स टाउन सोसायटी डूडा में मची है गणपति महोत्सव की धूम, प्रतिदिन पूजा अर्चना के साथ ही हो रहे विभिन्न आयोजन, शहर की आलीशान सोसाइटी है किंग्स टाउन, समिति के सदस्य अमित गौतम ने कहा- प्रथम वर्ष में ही समिति के नागरिकों की आस्था अकल्पनीय kshititech
रायपुर की किंग्स टाउन समिति समिति द्वारा आयोजित गणेश उत्सव कार्यक्रम
रायपुर के किंग्स टाउन सोसायटी डूडा में मची है गणपति महोत्सव की धूम, प्रतिदिन पूजा अर्चना के साथ ही हो रहे विभिन्न आयोजन, शहर की आलीशान सोसाइटी है किंग्स टाउन, समिति के सदस्य अमित गौतम ने कहा- प्रथम वर्ष में ही समिति के नागरिकों की आस्था अकल्पनीय kshititech
गणेश उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित नागरिक

रायपुर के किंग्स टाउन सोसायटी डूडा में मची है गणपति महोत्सव की धूम, प्रतिदिन पूजा अर्चना के साथ ही हो रहे विभिन्न आयोजन, शहर की आलीशान सोसाइटी है किंग्स टाउन, समिति के सदस्य अमित गौतम ने कहा- प्रथम वर्ष में ही समिति के नागरिकों की आस्था अकल्पनीय

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- राजधानी रायपुर के पुराना धमतरी रोड स्थित आलीशान कॉलोनी किंग्स टॉउन डूडा में इन दिनों गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है,कॉलोनी में जहां गणपति बप्पा की स्थापना कर समिति के नागरिकों द्वारा विधिवत भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की जा रही है, तो वहीं महिलाओं एवं बच्चों द्वारा गणेश जी की स्थापना कर उसके परिसर को आकर्षक साज- सजा दी गई है, एवं विशेष भोग के साथ ही गणपति बप्पा की आराधना की जा रही है, तथा रात्रि समय जहां विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन हो रहा है तो वहीं पूरा किंग्स टाउन सोसायटी गणेश जी की आस्था में सरोबार हो जाता है,तथा इस दौरान किंग्स टाउन आयोजन समिति द्वारा बच्चों के लिए डांस कंपटीशन,कराओके सिंगिंग, थाली सजाओ प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए विशेष परिधान प्रतियोगिता एवम भजन- कीर्तन का भी कार्यक्रम हो रहा है, तथा समिति के इस गणेश उत्सव कार्यक्रम का यह प्रथम वर्ष है जिसमें इस सोसयटी के मध्य में भगवान शिव जी का मंदिर भी स्थापित किया गया है, तथा मंदिर प्रांगण में ही गणपति जी की प्रतिमा स्थापित कर इस महोत्सव को विशेष रूप से मनाया जा रहा है, तथा सोसाइटी कार्यक्रम समिति द्वारा पूरे पारिवारिक वातावरण में इस धार्मिक आयोजन को संपन्न कराया जा रहा है, तो वहीं कॉलोनी के सभी नागरिक, महिलाएं, पुरुष एवम बच्चे नियमित रूप से इस गणेश उत्सव के कार्यक्रम में अपना समय दे रहे हैं,इस संबंध में किंग्स टाउन सोसायटी के सक्रिय सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार अमित गौतम ने बताया कि भगवान गणेश जी की यह आस्था देखते ही बन रही है एवं शाम के समय ऐसा लगता है कि साक्षात भगवान गणेश जी यहां पधारे हुए हैं, तथा शहर के अन्य इलाकों से भी लोग इस गणेश उत्सव को देखने के लिए शाम के समय पहुंचते हैं

Back to top button