छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

कांग्रेस नेत्री रीना गेवाडीन के जन्मदिन पर सुबह से ही बधाई देने वाले लोगों का लगा रहा ताँता, कांग्रेस के जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन की धर्मपत्नी है रीना, महंत दंपति ने भी दी रीना को अवतरण दिवस की बधाई, रीना ने कहा– सभी कने एवं आशीर्वाद यूं ही मिलता रहे, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी बधाइयों के लिए छाई रही रीना

<em>कांग्रेस नेत्री रीना गेवाडीन के जन्मदिन पर सुबह से ही बधाई देने वाले लोगों का लगा रहा ताँता, कांग्रेस के जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन की धर्मपत्नी है रीना, महंत दंपति ने भी दी रीना को अवतरण दिवस की बधाई</em>, रीना ने कहा-- सभी कने एवं आशीर्वाद यूं ही मिलता रहे, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी बधाइयों के लिए छाई रही रीना kshititech
21 नवंबर की देर शाम रीना का मना जन्मदिन
<em>कांग्रेस नेत्री रीना गेवाडीन के जन्मदिन पर सुबह से ही बधाई देने वाले लोगों का लगा रहा ताँता, कांग्रेस के जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन की धर्मपत्नी है रीना, महंत दंपति ने भी दी रीना को अवतरण दिवस की बधाई</em>, रीना ने कहा-- सभी कने एवं आशीर्वाद यूं ही मिलता रहे, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी बधाइयों के लिए छाई रही रीना kshititech
21 नवंबर की देर शाम रीना का मना जन्मदिन
<em>कांग्रेस नेत्री रीना गेवाडीन के जन्मदिन पर सुबह से ही बधाई देने वाले लोगों का लगा रहा ताँता, कांग्रेस के जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन की धर्मपत्नी है रीना, महंत दंपति ने भी दी रीना को अवतरण दिवस की बधाई</em>, रीना ने कहा-- सभी कने एवं आशीर्वाद यूं ही मिलता रहे, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी बधाइयों के लिए छाई रही रीना kshititech
21 नवंबर की देर शाम रीना का मना जन्मदिन

कांग्रेस नेत्री रीना गेवाडीन के जन्मदिन पर सुबह से ही बधाई देने वाले लोगों का लगा रहा ताँता, कांग्रेस के जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन की धर्मपत्नी है रीना, महंत दंपति ने भी दी रीना को अवतरण दिवस की बधाई

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- नगर पालिका शक्ति की पूर्व उपाध्यक्ष,पार्षद, कांग्रेस नेत्री एवं महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती रीना नरेश गेवाड़ीन के 21 नवंबर को जन्मदिन के मौके पर जहां सुबह से ही लोगों ने उन्हें विभिन्न माध्यमों से बधाई दी, तो वही सोशल मीडिया पर भी उनके समर्थकों का बधाई देने ताँता लग रहा, फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर भी उनके प्रशंसकों एवं समर्थको ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की, तथा गेवाडीन कार्यालय में देर शाम कांग्रेस नेताओं एवं उनके समर्थकों ने उनके जन्मदिन पर उपस्थित होकर उन्हें बधाई दी, इस दौरान रीना नरेश गेवाडीन एवं उनके परिवार जनों ने केक काटा

तथा इस अवसर पर रीना ने कहा कि आप सभी लोगों ने मुझे जो स्नेह एवं आशीर्वाद दिया है आज उसी का प्रतिफल है,की मैं सेवा के एवं रचनात्मक कार्यों में अपना योगदान दे पा रही हूं,एवं मैं सदैव जनता की सेवा एवं आप सभी के सहयोग से राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से कार्य करती रहूंगी वहीं रीना गेवाडीन के जन्मदिन के मौके पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं युवा कांग्रेस नेता सूरज महंत ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है, वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष नरेश ने भी सभी स्नेही स्वजनों का शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया है, तथा मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा सहित शहर की विभिन्न महिला समितियो ने भी रीना को जन्मदिन पर बधाई प्रेषित की है

ज्ञात हो की शक्ति शहर सहित पूरे क्षेत्र में विगत कई वर्षों से निरंतर रीना की सक्रियता एवं उनके सेवा कार्यों से वे लोगों के बीच अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित कर चुकी हैं, तथा दीन- दुखीयो, गरीबों, जरूरतमंदों की जहां वे सेवा करती हैं तो वहीं चाहे सामाजिक कार्यक्रम हो,धार्मिक कार्यक्रम हो या की राजनीतिक कार्यक्रम सभी मे उनकी सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाती हैं जिसके चलते वर्तमान छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत के पूरे परिवार का उनके परिवार से गहरा नाता है

तथा निचले स्तर तक गरीब परिवारों में भी उनकी काफी पैंठ देखी जाती है, एवं शहर के विभिन्न वार्डो की महिलाएं एवं नागरिक भी अपने सुख-दुख में रीना के पास पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण भी करवाते हैं, तथा रीना पूर्व में नगर पालिका शक्ति के वार्ड क्रमांक- 15 से पार्षद रह चुकी हैं एवं 2019 का चुनाव उन्होंने वार्ड क्रमांक- 17 से लड़ा था जो की काफी चुनौती पूर्ण वार्ड था,उसके बावजूद वार्ड की जनता ने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें अपना पार्षद चुना तथा वे मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा की भी अपनी सक्रियता को देखते हुए दूसरी बार अध्यक्ष चुनी गई है

<em>कांग्रेस नेत्री रीना गेवाडीन के जन्मदिन पर सुबह से ही बधाई देने वाले लोगों का लगा रहा ताँता, कांग्रेस के जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन की धर्मपत्नी है रीना, महंत दंपति ने भी दी रीना को अवतरण दिवस की बधाई</em>, रीना ने कहा-- सभी कने एवं आशीर्वाद यूं ही मिलता रहे, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी बधाइयों के लिए छाई रही रीना kshititech
रीना नरेश गेवाडीन
<em>कांग्रेस नेत्री रीना गेवाडीन के जन्मदिन पर सुबह से ही बधाई देने वाले लोगों का लगा रहा ताँता, कांग्रेस के जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन की धर्मपत्नी है रीना, महंत दंपति ने भी दी रीना को अवतरण दिवस की बधाई</em>, रीना ने कहा-- सभी कने एवं आशीर्वाद यूं ही मिलता रहे, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी बधाइयों के लिए छाई रही रीना kshititech
21 नवंबर की देर शाम रीना का मना जन्मदिन
<em>कांग्रेस नेत्री रीना गेवाडीन के जन्मदिन पर सुबह से ही बधाई देने वाले लोगों का लगा रहा ताँता, कांग्रेस के जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन की धर्मपत्नी है रीना, महंत दंपति ने भी दी रीना को अवतरण दिवस की बधाई</em>, रीना ने कहा-- सभी कने एवं आशीर्वाद यूं ही मिलता रहे, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी बधाइयों के लिए छाई रही रीना kshititech
21 नवंबर की देर शाम रीना का मना जन्मदिन

प्रातिक्रिया दे

Back to top button