छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

शक्ति में नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले युवक चंद घंटों में ही गिरफ्तार, शक्ति पुलिस की सजगता से अपराधियों पर हो रही त्वरित कार्यवाही, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सक्रिय है पुलिस

शक्ति में नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले युवक चंद घंटों में ही गिरफ्तार, शक्ति पुलिस की सजगता से अपराधियों पर हो रही त्वरित कार्यवाही, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सक्रिय है पुलिस kshititech

शक्ति में नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले युवक चंद घंटों में ही गिरफ्तार, शक्ति पुलिस की सजगता से अपराधियों पर हो रही त्वरित कार्यवाही

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- पुलिस थाना शक्ति के अंतर्गत नाबालिक लड़की से सामूहिक बलात्कार करने वाले युवकों को शक्ति पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,थाना सक्ती पुलिस के दिनांक14.05.2023, को सामूहिक बलात्कार करने वाले आरोपी गिरफ्तार हुए है,जिनके खिलाफ अप क 137 / 2023धारा 376-D भादवि 4 पाक्सो एक्ट का मामला दर्ज हुआ है,आरोपीयो का नाम- 1. युवराज साहू पिता स्व. रघुनंदन साहू उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं 11 सक्ती थाना सक्ती (छ.ग.) 02. रविन्द्र बरेठ पिता स्व. सुरेश कुमार पटेल उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं 14 सक्ती थाना सक्ती है

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर एक लिखीत आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक लडकी उम्र 15 साल दिनांक 13.05.2023 को रात्रि में खाना खाने के बाद घर के बाहर में टहल रही थी करीब 10:30 बजे वापस घर आई और बताई कि मै घर के बाहर टहल रही थी करीबन 09:30 बजे तब युवराज साहू बुलाया और मुझे बहला फुसलाकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर मोटर सायकल के पीछे में एक और लडका रविन्द्र बरेठ बैठा था दोनो मुझे बंधवा तलाब कंचनपुर के पास ले जाकर दोनो ने उसके साथ जबरजस्ती बलात्कार किया है कि रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 136 / 2023 धारा 376-D भादवि 4 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक सक्ती एम. आर. अहिरे द्वारा आरोपीयों की पतासाजी कर तत्काल गिर० करने के निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (सक्ती) मो तस्लीम आरीफ के मार्गदर्शन में आरोपीयों की पतासाजी कर आरोपी 1. युवराज साहू पिता स्व. रघुनंदन साहू उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं 11 सक्ती थाना सक्ती (छ.ग.) 02. रविन्द्र बरेठ पिता स्व. सुरेश कुमार पटेल उम्न 22 साल साकिन वार्ड नं 14 सक्ती थाना सक्ती को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने जीजा संजय नट के साथ घटना कारीत करना स्वीकार किया जिसे आज दिनांक 14.05. 2023 को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है,संपुर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत सउनि शंकर लाल साहू व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button