संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में टेनर मंडल में हुआ विजयादशमी उत्सव का आयोजन, संघ परिवार में दिखा उत्साह, स्वयंसेवकों ने कहा हम सबके लिए गौरवशाली है यह शताब्दी वर्ष, एक वेशभूषा, गणवेश में नजर आए संघ के स्वयंसेवक



संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में टेनर मंडल में हुआ विजयादशमी उत्सव का आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- पूरे देश भर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर मनाएवजा रहे शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत शक्ति विकासखंड के टेमर मंडल में विजयादशमी उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम के साथ आयोजित किया गया, इस औसत पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शक्ति नगर संचालक कुशलाल वर्मा एवं मुख्य अतिथि के रूप में डाक विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी एकाम्बर पटेल, जनपद पंचायत शक्ति के सदस्य टकेश्वर पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, इस दौरान जहां भारत माता की पूजा अर्चना के साथ ही उपस्थित संघ परिवार ने स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी, तथा कहा कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे देश भर में अपनी स्थापना के 100 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, तथा यह हम सबके लिए गौरवशाली विषय है, कि संघ परिवार ने आज सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में जो अपना योगदान दिया है, वह अमूल्य है, साथ ही इस अवसर पर काफी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य मौजूद रहे