प्रतिभाओं का हुआ सम्मान- शक्ति नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल एवं जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा के आतिथ्य में हुआ गायत्री परिवार शक्ति की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के पुरस्कारों का वितरण, आयुष शर्मा ने कहा- सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजो में भी होनी चाहिए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा



शक्ति नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल एवं जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा के आतिथ्य में हुआ गायत्री परिवार शक्ति की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के पुरस्कारों का वितरण
शक्ति छत्तीसगढ़ के कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2025 का जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह नगर पालिका अध्यक्ष सक्ती श्याम सुन्दर अग्रवाल एवं जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के तेलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया,उद्बोधन के क्रम में ब्लॉक समन्वयक भगत राम साहू, हीरानंद साहू, जगदीश साहू, प्रकाश देवांगन, शिवचरण यादव एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक राधेश्याम चंद्रा ने कहा कि भारतीय संस्कृति किसी देश, धर्म, जाति, सम्प्रदाय,वर्ग एवं समाज तक सीमित न रहकर संपूर्ण मानव जाति के विकास एवं कल्याण के लिए पथप्रदर्शन करती रही है, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के पाठ्यक्रम में ऋषियों,मनीषियों, महान दार्शनिकों,क्रांतिकारियों, लेखक कवियों के प्रेरणादायी जीवन के विभिन्न संदर्भों को समायोजित किया है
मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि आयुष शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा बच्चों के समाजिक, नैतिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही लाभदायक है आने वाले समय में यह परीक्षा सक्ती जिले के प्रत्येक विघालय एवं महाविद्यालय में होनी चाहिए | अतिथियों के करकमलों से कक्षा 5 वीं से 12 वीं तक प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, प्रमाण पत्र,साहित्य तथा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया | तथा जिस विघालय ने 100 से अधिक छात्र – छात्राओं को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सम्मिलित किया उस विधालय के प्रधान पाठक एवं प्राचार्य को भी मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है,कार्यक्रम का संचालन युवा प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक महेश साहू ने किया तथा आभार व्यक्त गायत्री शक्तिपीठ सक्ती के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री राजकुमार पटेल ने किया | इस अवसर पर डभरा,जैजैपुर, मालखरौदा एवं सक्ती विकास खण्ड के छात्र- छात्रा, शिक्षक एवं उनके पालक/ अभिभावक तथा गायत्री परिवार के युवा मण्डल, महिला मंडल तथा प्रज्ञा मण्डल के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे