



शक्ति में होगी भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा स्थापित, कांग्रेस जिला अध्यक्ष त्रिलोचचंद जायसवाल दादू ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी शक्ति को लिखा पत्र,दादू ने कहां- प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्थल करें आवंटित
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- कलार समाज के इष्ट देव भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा शक्ति शहर में स्थापित की जाएगी, इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू ने नगर पालिका शक्ति के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह को पत्र प्रेषित किया है, पत्र में त्रिलोकचंद जायसवाल दादू ने कहा है कि कलार समाज की जन भावनाओं को देखते हुए शक्ति शहर में भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा स्थापित करने की आवश्यकता है, तथा पूरा कलार समाज इसके लिए उत्साहित है,अतः कलार समाज की जन भावनाओं को देखते हुए शीघ्र ही शक्ति शहर में भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा स्थापित करने हेतु उचित स्थल आवंटित करने की कृपा करें
उल्लेखित हो की कलार समाज द्वारा पूरे देश भर में प्रतिवर्ष भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती पर्व का धूमधाम के साथ आयोजन किया जाता है,तथा वार्षिक कार्यक्रम के रूप में इस आयोजन को कलार समाज करता है



