स्वच्छ बाराद्वार, स्वस्थय बाराद्वार- बाराद्वार के गणेश उत्सव को लेकर शहर में चला नगर पंचायत का विशेष स्वच्छता अभियान, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सीएमओ भी रहे मौजूद, गणेश जी के आगमन को लेकर पूरा शहर उत्साहित




बाराद्वार के गणेश उत्सव को लेकर शहर में चला नगर पंचायत का विशेष स्वच्छता अभियान, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सीएमओ भी रहे मौजूद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- नगर पंचायत क्षेत्र बाराद्वार में 27 अगस्त से प्रारंभ हो रहे हैं गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर भव्य गणेश मेंले के आयोजन को लेकर पूरे शहर में स्वच्छता का अभियान जोरों से चलाया गया, इस अवसर पर नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष नारायण कुर्रे,उपाध्यक्ष जीतेश शर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुनीत कुमार वर्मा स्वयं मौजूद रहे, तथा नगर पंचायत बाराद्वार की स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता मित्रों के सहयोग से जहां शहर को साफ सुथरा किया गया तो वहीं आम जनता से भी बाराद्वार शहर के इस स्वच्छता अभियान में सतत रूप से सहयोग करने एवं अपने घर के एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के कचरे को एक निर्धारित स्थल पर फेंकने का आग्रह किया गया
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे एवं उपाध्यक्ष जितेश शर्मा ने ने कहा कि ड़ोर टू-डोर कचरा कलेक्शन के माध्यम से नगर पंचायत की स्वच्छता दीदीया सतत प्रत्येक मोहल्ले में आती है एवं घरों का सुख तथा जिला कचरा हम उन्हें दें एवं अपने शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में अग्रणी पहल करें, एवं हमारा शहर यदि स्वच्छ रहेगा तो हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा, तथा संक्रामक बीमारियां के फैलने की संभावना से भी हम सभी बच सकेंगे,इस दौरान नगर पंचायत बाराद्वार के अन्य जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे तथा शहर के स्वच्छता अभियान में जहां नगर पंचायत के जन प्रतिनिधि भी बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान करते हैं, तो वहीं बाराद्वार शहर को भी पिछले दिनों छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा स्वच्छता की रैंकिंग में भी चयनित कर सम्मानित किया गया था