गाने ने मचा दी धूम- बहुचर्चित छत्तीसगढ़ी फिल्म मर जाहूँ तोर मया म का चौंथा गाना चुंबक सही जुड़ जाबो हुआ रिलीज,,दर्शकों काम मिल रहा बेहतर प्रतिशत लाखों दर्शकों ने देखा यूट्यूब पर, अखिलेश कोमल पांडेय की है प्रस्तुति


बहुचर्चित छत्तीसगढ़ी फिल्म मर जाहूँ तोर मया म का चौंथा गाना चुंबक सही जुड़ जाबो हुआ रिलीज,,दर्शकों काम मिल रहा बेहतर प्रतिशत लाखों दर्शकों ने देखा यूट्यूब पर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-बी.टी.एस. फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी सुपरस्टार लक्षित झाँझी एवं ब्यूटी क्वीन आरवी सिन्हा स्टारर छत्तीसगढ़ी फिल्म “मर जाहूँ तोर मया म” 6 मार्च 2026 को छत्तीसगढ़ के संपूर्ण सिनेमाघरों में होगी रिलीज,,फिल्म का चौंथा गाना चुंबक सही जुड़ जाबो 4 जनवरी 2026 को सवेरे 7 बजे ए. वही. एम. गाना यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ ,फिल्म के निर्माता -निर्देशक अखिलेश कोमल है, गाने को अपनी सुमधुर स्वर से गायिका कंचन जोशी और गायक अखिलेश कोमल ने सजाया है, संगीतकार घनश्याम गंधर्व व गीतकार बंशी कुंभकार हैं,नृत्य निर्देशक सैमिल हैं, फिल्म के पिछले रिलीज तीनों गाने कनिहा ले बेनी झूलाऐ कैसे,प्रेमदीवानी-प्रेमदीवाना और सपना सिंदूरी सजगे की रिकार्डतोड़ सफलता के बाद से ही फिल्म के गानों ने फिल्म को सुपर-डुपर म्यूजिकल हिट होनें का संकेत दे दिया है, आप भी देखें लाईक करें,सबस्क्राईब करे और अधिक से अधिक शेयर करें
यूट्यूब की लिंक पर आप भी देख सकते हैं
इस प्रसिद्ध गाने को आप भी यूट्यूब की लिंक के माध्यम से देख सकते हैं https://youtu.be/AqMd375CyYk?si=63jkVZF-TkOJS7Kr


