



सोंठी पंचायत के सरकारी स्कूल में हुआ शाला प्रवेश उत्सव,बीडीसी अशोक,सरपंच,उप सरपंच भी रहे मौजूद
सकती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-05 जुलाई को को ग्राम पंचायत सोंठी के स्कूल प्रांगण में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमे मां सरस्वती के तैल चित्र में माल्यार्पण कर स्कूल के छात्र छात्रों को तिलक लगाकर निः शुल्क पुस्तक कापी पेन पेंसिल गणवेश वितरण किया गया इस अवसर छात्र छात्रों को निरंतर शाला के लिए प्रोत्साहित किया गया जिस पर उपस्थित संकुल प्रभारी बी के साहू, कीर्ति कुमार चंद्रा.शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक हीरानंद साहू शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल के प्रधान पाठक महेंद्र कुमार राठौर.नवीन प्राथमिक शाला मिल मोहल्ला स्कूल के प्रधान पाठक श्रीमती संगीता साहू,.ग्राम सरपंच श्रीमती चंचला दीपक . जनपद सदस्य अशोक कुमार यादव जी.उपसरपंच मुकेश कुमार डेंसील. शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार देवांगन .सचिव रामनारायण सिदार जी.पंचगण एवं शिक्षक शिक्षिका शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा शाला प्रवेश उत्सव को सफल बनाया गया