ए दारी हमर आयुष भैय्या-आयुष को मिल रहा मतदाताओं का आशीर्वाद- नई जिला पंचायत के पहले क्षेत्र के प्रथम सदस्य बनने का लक्ष्य लेकर चल रहे आयुष शर्मा,क्षेत्र के दर्जनों गांव में आयुष शर्मा ने दी घर-घर दस्तक, क्षेत्र के नागरिकों को भी आयुष से उम्मीदें, विकास के नए आयाम तय करेंगे आयुष शर्मा




नई जिला पंचायत के पहले क्षेत्र के प्रथम सदस्य बनने का लक्ष्य लेकर चल रहे आयुष शर्मा,क्षेत्र के दर्जनों गांव में आयुष शर्मा ने दी घर-घर दस्तक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-01 सकरेली बा के प्रत्याशी आयुष शर्मा अपने क्षेत्र के एक-एक गांव में घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं से दो पत्ती छाप में वोट देने की अपील कर रहे हैं, तथा आयुष शर्मा ने जहां जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 01 सकरेली बा के अंतर्गत डेरागढ़, पलाडी खुर्द,पलाडी कला,बाराद्वार बस्ती, डुमरपारा,लवसरा,परसदा कला,जेठा,भद्रीपाली,बेल्हाडीह, नवापारा खुर्द, नंदौर खुर्द, नंदौर कला, असौंदा,खूंटादहरा,पासिद, डोड़की एवं पोरथा सहित अनेको गांव का दौरा कर गांव के सभी नवयुवक, बुजुर्ग ,माताओ एवं बहनों से मिलकर उन्हें दो पत्ती छाप में वोट देने की अपील की है
तथा आयुष शर्मा का काफिला जब गांव में पहुंचता है तो वहां सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उनका स्वागत करते हैं, तथा उन्हें फूल माला पहनाकर बैंड बाजे के साथ गांव के अंदर ले जाते हैं, एवं जगह-जगह अनेकों गांव में तो आयुष शर्मा की आरती की थाल सजाकर उनकी आरती भी की जा रही है, एवं इस दौरान आयुष शर्मा के प्रचार के तरीके से भी लोग काफी प्रभावित हैं, एवं वे पूरे क्षेत्र में लोगों से यही कह रहे हैं कि आप शक्ति जिला पंचायत बनने के बाद इस क्षेत्र क्रमांक- 01 से ऐसे व्यक्ति को अपना वोट दें जो आपके सेवक के रूप में काम कर सके,एवम 24 घंटे आपके सुख-दुख में सहभागी बन सके
उल्लेखित हो की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 01 में जहां आयुष शर्मा के सघन प्रचार एवं जनसंपर्क से पूरा चुनाव रोमांचक हो गया है, तो वहीं इस क्षेत्र के मतदाता भी बदलाव को लेकर उत्साहित है,तथा उनका कहना है की पहली बार कोई प्रत्याशी उनके गांव में आकर उनसे जिला पंचायत सदस्य का वोट इतनी आत्मीयता के साथ मांग रहा है,तथा पहले तो जिला पंचायत चुनाव होते थे तो हम प्रत्याशी का चेहरा भी नहीं देख पाते थे, किंतु आज प्रत्याशी हमारे गांव के एक-एक घर में जाकर वोट मांग रहे है, जो निश्चित रूप से आने वाले समय में हमारे क्षेत्र के विकास के लिए एक अच्छी बात होगी


