जिला भाजपा संगठन के पदाधिकारी के इस्तीफे की चर्चा जोरों से, 4 जून को आपस में हुए विवादों को लेकर दिया इस्तीफा
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-नवगठित शक्ति जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठन के एक प्रमुख पदाधिकारी दीपक गुप्ता के इस्तीफा दिए जाने की चर्चा जोरों से है, तथा बताया जा रहा है कि दीपक गुप्ता वर्तमान में जिला भाजपा कार्यालय शक्ति के प्रभारी की जिम्मेदारी देख रहे हैं,तथा उनका अपने ही जिला संगठन के किसी पदाधिकारी से विवाद हुआ है, तथा उन्होंने अपना इस्तीफा जिला भाजपा अध्यक्ष को भेज दिया है, ज्ञात हो कि ऐसे ही आपस में विवादों के चलते विगत दिनों भाजपा शक्ति नगर मंडल के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने भी अपना इस्तीफा भेज दिया था,तथा राजनैतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके अलावा भी भाजपा नगर मंडल शक्ति के पूर्व महामंत्री एवं भाजपा जिला मीडिया विभाग के सह प्रभारी अमन डालमिया को भी विगत दिनों जिला संगठन द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, तथा बाद में ऐसा चर्चा जोरों से है कि उक्त मामले को अनजाने में त्रुटिवश हुई गलती बताकर शांत कर दिया गया, किंतु जिस तरह से नवगठित जिला संगठन में आए दिन पदाधिकारियों में कहीं ना कहीं आपसी समन्वय के आभाव में ऐसी परिस्थितियां निर्मित हो रही हैं, तथा विधानसभा चुनाव नवंबर माह में प्रस्तावित है एवं अगर इसी तरह से जिला भाजपा संगठन में पदाधिकारियों के इस्तीफे का दौर जारी रहा तो नवगठित शक्ति जिले की तीनों विधानसभा सीटों को जीतने का भारतीय जनता पार्टी का सपना सिर्फ सपना ही बनकर रह जाएगा जिले के कार्यालय प्रभारी दीपक गुप्ता के इस्तीफे की चर्चा जोरों से है किंतु इस इस्तीफे की पुष्टि अभी जिलाध्यक्ष ने नहीं की है तथा जिला संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क करने पर उनका फोन नो रिप्लाई रहा, वहीं जिला भाजपा शक्ति के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा राजनीति के क्षेत्र में एक सुलझे हुए व्यक्ति बताए जाते हैं, तथा उन्होंने अविभाजित जांजगीर-चांपा जिले में भी 3 वर्षों तक 6 विधानसभा क्षेत्रों एवं 26 मंडलों के प्रमुख के रूप में जिलाध्यक्ष का दायित्व बखूबी निर्वहन किया था, तथा कोविड काल में भी कृष्णकांत चंद्रा ने पूरी सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाई थी